Lokmanch Mansarovar: वितरित किए भोजन के पैकेट
Ananya soch: Lokmanch Mansarovar
Ananya soch: लोकमंच मानसरोवर (Lokmanch Mansarovar) की ओर से सामाजिक कार्यों में सहभागिता की कड़ी में रविवार को बीटू बायपास स्थित न्यू सांगानेर के पास स्थित गरीब परिवारों को भोजन के पैकेट वितरित किए. Lokmanch Mansarovar से अध्यक्ष नीरज पाँथरी ने बताया कि इस अवसर पर ज़रूरतमंदो को 70 से अधिक भोजन के पैकेट वितरित किए. नीरज ने बताया कि संस्था की ओर से समय समय पर सामाजिक, धार्मिक कार्यों में कार्य किए जाते हैं. इस अवसर पर विक्रम वर्मा, जीतू भाटिया, राजेश लखवानी, अजय, मेरा यार साँवरिया सरकार के अभय अरोड़ा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.