भजन कर लो जवानी में बुढ़ापा किसने देखा है

रानियावास में चल रही सात दिवसीय ‘श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ’ 

भजन कर लो जवानी में बुढ़ापा किसने देखा है

Ananya soch

अनन्य सोच। रानियावास स्थित संत श्रीग्वालेश्वर और संत श्रीसांवल दास महाराज मंदिर में सात दिवसीय ‘श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ’ का आयोजन किया जा रहा है. कथा का नेतृत्व कर रहे संत शिव रामदास ने बताया कि रविवार को कथा वाचक श्रीधाम वृंदावन के मनीष कृष्ण ने भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े कई प्रसंग सुनाये. भजन कर लो जवानी में बुढ़ापा किसने देखा है… समेत कई भजनों के माध्यम से उन्होंने भक्तों को जीवन के कई पहलुओं से रूबरू कराया. वहीं कृष्ण जन्म झांकी निकाली गई. कार्यक्रम में क्षेत्रवासी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. कथा प्रतिदिन सुबह 11:15 से शाम 5:15 बजे तक चलती है.  समापन 9 जुलाई को होगा और दस जुलाई को भंडारे का आयोजन किया जाएगा.