छोटी काशी जयपुर शिवमय: महाकुंभ से लाए जल से हुआ भगवान भोलेनाथ का महाअभिषेक

छोटी काशी जयपुर शिवमय: महाकुंभ से लाए जल से हुआ भगवान भोलेनाथ का महाअभिषेक

Ananya soch: Choti Kashi Jaipur Shivamay: Mahabhishek of Lord Bholenath done with water brought from Maha Kumbh

अनन्य सोच। महाशिवरात्रि के अवसर पर जयपुर के सोडाला स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में भगवान भोलेनाथ का प्रयागराज महाकुंभ से लाए संगम के जल से महाअभिषेक किया गया. इस खास आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं ने संगम के जल से स्नान कर भगवान शिव का अभिषेक किया. श्री धर्म फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में भक्तों के लिए अलग स्नानघर बनाया गया, जहां स्त्री और पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई। पूरा आयोजन संत शिरोमणि जगतगुरु दिवाकर द्वाराचार्य अवधेशाचार्य महाराज के सान्निध्य में संपन्न हुआ.

संगम के जल से स्नान और शिव अभिषेक

इस आयोजन में 42 हजार लीटर महाकुंभ का पवित्र जल प्रयागराज से मंगवाया गया था. श्रद्धालुओं ने इस जल से स्नान करने के बाद शिवलिंग का अभिषेक किया. इसके बाद प्रसाद के रूप में भक्तों को रुद्राक्ष और लड्डू वितरित किए गए. श्री धर्म फाउंडेशन के अध्यक्ष सुधीर गोधा ने बताया कि महाकुंभ का अंतिम शाही स्नान होने के अवसर पर उन भक्तों को पुण्य लाभ दिलाने के लिए यह आयोजन किया गया, जो प्रयागराज नहीं जा सके। इसके लिए विशेष रूप से 2 टैंकर में गंगाजल लाया गया. 

सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार पर जोर

धर्म ध्वजावाहक पंकज ओझा ने बताया कि यह आयोजन सनातन धर्म की आस्था को और मजबूत करेगा. उन्होंने कहा कि जो लोग प्रयागराज नहीं जा पाए, उनके लिए जयपुर में संगम स्नान और शिव महाभिषेक की व्यवस्था की गई. बड़ी संख्या में श्रद्धालु राजस्थान के अन्य शहरों से भी इस आयोजन में शामिल हुए. फाउंडेशन के महासचिव गब्बर कटारा ने बताया कि भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए अभिषेक का समय सुबह 5 बजे तय किया गया था, लेकिन श्रद्धालु देर रात से ही मंदिर में पहुंचने लगे, जिसके चलते जलाभिषेक सुबह 4 बजे से ही शुरू कर दिया गया.

इस आयोजन में संत शिरोमणि जगतगुरु दिवाकर द्वाराचार्य अवधेशाचार्य महाराज के सान्निध्य में कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, विधायक कालीचरण सराफ, विधायक बालमुकुंदाचार्य, आईएएस अशोक बैरवा, पूर्व आईएएस मनोज शर्मा, इनकम टैक्स कमिश्नर शैलेंद्र शर्मा, आईपीएस हरिप्रसाद शर्मा, RAS अधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा, प्रियव्रत चारण, प्रियंका जोधावत, भगवतसिंह, सुनील शर्मा और रामानंद शर्मा मौजूद रहे। इसके अलावा, मारुति कास्टिंग के प्रबंध निदेशक राजन शर्मा, समाजसेवी अविनाश खंडेलवाल, जे.डी. महेश्वरी, सुधीर जैन गोधा और डॉ. हेमलता शर्मा भी कार्यक्रम में शामिल हुए। पुष्पा माई किन्नर अखाड़ा, वरिष्ठ अधिवक्ता भगवती सिंह बारेठ और विभिन्न व्यापार मंडलों के अध्यक्ष भी इस धार्मिक आयोजन का हिस्सा बने.