मिस इंडिया ग्लैम 2024 की विनर सौम्या गुप्ता बनीं  मिस इंडिया ग्लैम की ब्रांड एंबेसडर

मिस इंडिया ग्लैम 2024 की विनर सौम्या गुप्ता बनीं  मिस इंडिया ग्लैम की ब्रांड एंबेसडर

Ananya soch: Miss India Glam 2024 winner Soumya Gupta becomes the brand ambassador of Miss India Glam

अनन्य सोच। Soumya Gupta becomes the brand ambassador of Miss India Glam news: मॉडलिंग इंडस्ट्री में अपनी शानदार प्रतिभा और कड़ी मेहनत से पहचान बनाने वाली और देश के प्रतिष्ठित नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट मिस इंडिया ग्लैम 2024 की विनर रह चुकीं सौम्या गुप्ता को बुधवार को टोंक रोड स्थित फॉक्सवैगन कार शोरूम में एक भव्य सम्मान समारोह के दौरान मिस इंडिया ग्लैम का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया.

इस दौरान इस पेजेंट के आयोजक पवन टांक ने सौम्या गुप्ता को एक ब्रांड न्यू लक्जरी कार भी सरप्राईज गिफ्ट के तौर पर भेंट की. इस मौके पर सौम्या के माता पिता के साथ साथ मिस इंडिया ग्लैम की टीम मौजूद रही, सभी ने इस अवसर पर सौम्या को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. आयोजक पवन टांक ने बताया कि सौम्या ने शुरुआत से ही मॉडलिंग इंडस्ट्री में अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया है और विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर अपनी जगह बनाई है. उनकी मेहनत और समर्पण को देखते हुए, उन्हें मिस इंडिया ग्लैम की नई ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त करने का निर्णय लिया है. ब्रांड एंबेसडर बने जाने पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए सौम्या गुप्ता ने कहा कि पवन सर ने हमेशा ही मुझे अच्छा काम करने और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है. उनके द्वारा दिए गए सुझाव, सलाह और गाइडेंस की बदौलत ही खुद को आज इस मुकाम पर पाती हूं. आज जब इस पेजेंट का मुझे ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है तो यह मेरे लिए वाकई में एक बड़ा अचीवमेंट है. आगे भी मेरा उद्देश्य यही रहेगा कि अच्छा काम करके मां बाप का नाम रोशन करूं और पवन सर को गौरवान्वित महसूस कराऊं.