Tiger ST-2302: सरिस्का में बढ़ी बाघों की संख्या, दो शावकों संग कैमरे में कैद बाघिन

Ananya soch
अनन्य सोच। अलवर के सरिस्का टाइगर रिज़र्व से अच्छी खबर सामने आई है. करणी माता मंदिर के पास बफर क्षेत्र में बाघिन ( Tiger ST-2302) दो शावकों संग कैमरा ट्रैप में कैद हुई. इस महीने की शुरुआत में एक शावक दिखा था, अब दूसरे शावक की तस्वीर भी आई है. वन मंत्री संजय शर्मा ने सोशल मीडिया एक्स पर यह जानकारी साझा की. नए शावकों के आने से सरिस्का में Tigers की संख्या बढ़कर 50 हो गई है.