Rajasthan Music Institute, Jaipur: विद्यार्थियों ने महान कलाकारों को दी स्वरांजलि
Ananya soch: Rajasthan Music Institute, Jaipur
अनन्य सोच। Rajasthan Music Institute, Jaipur: Rajasthan Music Institute, Jaipur में महान शास्त्रीय गायक उस्ताद राशिद खान, विदुषी डॉ प्रभा अत्रे एवं ग़ज़ल गायक पंकज उधास को विद्यार्थियों ने संगीतमय प्रस्तुतियों द्वारा स्वरांजलि दी. साथ ही महाविद्यालय विकास समिति के पुनर्गठन पश्चात साधारण सभा का आयोजन भी किया गया. संस्थान के प्राचार्य प्रोफेसर दिलीप गोयल ने अतिथियों का स्वागत तुलसी के पौधे दे कर किया.
इस अवसर पर हुल्लास पुरोहित ने 'संवारे अइ जइयो' (ठुमरी) गा कर डॉ प्रभा अत्रे को तथा 'आओगे जब तुम साजना' गाकर उस्ताद राशिद ख़ाँ को स्वरांजलि दी. हार्दिक थरूका ने पंकज उधास की गाई मशहूर नज़्म ' चिठ्ठी आई है' प्रस्तुत की. इस अवसर पर लोक गायिका सीमा मिश्रा, प्रशासनिक अधिकारी महेन्द्र कुमार खींची, कथक गुरु प्रेरणा श्रीमाली, पूर्व प्राचार्य डॉ सोमकांत भोजक ने अपनी प्रस्तुति भी दी.समिति सचिव प्रोफेसर वसुधा सक्सेना ने बताया कि सभा में महाविद्यालय से जुड़े अनेक मह्त्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई तथा आगामी माह में एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया.