national media festival 'Umeed-2024: मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर में स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन द्वारा पहला राष्ट्रीय मीडिया उत्सव 'उम्मीद-2024' आयोजित

national media festival 'Umeed-2024: मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर में स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन द्वारा पहला राष्ट्रीय मीडिया उत्सव 'उम्मीद-2024' आयोजित

Ananya soch: national media festival 'Umeed-2024

अनन्य सोच। national media festival 'Umeed-2024 : manipal University Jaipur के School of Media and Communication द्वारा पहला MUJ National Media Fest Umeed-2024 सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में 12 विभिन्न राज्यों और 25 विश्वविद्यालयों के मीडिया छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई। प्रो सुधी राजीव, कुलपति, हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय ने मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाई. उन्होंने मीडिया छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान करने की पहल के लिए एमयूजे स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन की सराहना की. 

एनडीटीवी इंडिया के वरिष्ठ संपादक श्री. हिमांशु शेखर सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए और छात्रों को पत्रकारिता की नए युग की चुनौतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा, विश्वविद्यालयों को आपदा संचार को अपने पाठ्यक्रम का हिस्सा मानना चाहिए. पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक सम्मानित अतिथि के रूप में महोत्सव में शामिल हुए. उन्होंने छात्रों को जनसंपर्क में नैतिक आचरण अपनाने के लिए प्रेरित किया. एमयूजे के अध्यक्ष डॉ. गोपालकृष्ण प्रभु ने छात्रों को अपने ज्ञानपूर्ण उद्वोधन से जीवन में आनेवाले चुनौतियों का साहस पूर्वक समाधान के लिए उत्प्रेरित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने छात्रों के रचनात्मक कौशलविकास के बारे में विस्तार से चर्चा की और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रायोगिक कार्यविधि एवं सह-पाठयक्रम संयुक्त गतिविधियों पर जोर दिया. कला संकाय की अधिष्ठाता डॉ. कोमल औदिच्य ने अपने स्वागत भाषण से अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया. उन्होंने मीडिया एवं संचार विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर एमयूजे अध्यक्ष डा. जी के प्रभु और अन्य सभी गणमान्य व्यक्तियों ने पत्रकारिता और जनसंचार के छात्रों द्वारा संपादित और प्रकाशित विभागीय समाचार पत्र "एसएमसी क्रॉनिकल" का विमोचन किया. स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन के प्रमुख डॉ. फकीर मोहन नाहक ने आए हुए सभी सम्मानित पदाधिकारियों, अतिथियों एवं विभिन्न विश्वविद्यालय से आये प्रतिभागियों को अपना धन्यवाद ज्ञापित किया. 

समापन सत्र में जी मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार शशि मोहन इस कार्यक्रम में शामिल हुए और छात्रों को मुख्यधारा मीडिया में करियर के लिए तैयारी करने की सलाह दी. गौरतलब है कि इस मीडिया फेस्ट में न्यूज रिपोर्टिंग, टीवी एंकरिंग, स्पिल पोएट्री, एमयूजे माइक क्लैश, मंच महारथी (स्किट प्रतियोगिता), फोटोग्राफी, डॉक्यूमेंट्री फिल्म, वर्डस्मिथ, एड क्वेस्ट और मीडिया क्विज जैसी कुल 10 प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. प्रतियोगिताओं में 12 विभिन्न राज्यों और 25 विश्वविद्यालयों के 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. वनस्थली विद्यापीठ के छात्रों ने अधिकतम प्रतियोगिताएं जीतीं और ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी हासिल की. 
MUJ National Media Fest Umeed-2024 में एक मंत्रमुग्ध अनुभव प्राप्त करने के बाद सभी प्रतिभागियों, छात्रों और संकाय सदस्यों ने अपनी खुशी और संतुष्टि व्यक्त की. सभी ने मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के स्कुल अफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन की इस प्रयास को सराहा.