सिन्धी अकादमी: कहानी आलेख प्रतियोगिता के परिणाम घोषित  गांधीधाम के लाल होतचंदानी कहानी ’’अकेलायत सां समझौतो’’ प्रथम

सिन्धी अकादमी: कहानी आलेख प्रतियोगिता के परिणाम घोषित  गांधीधाम के लाल होतचंदानी कहानी ’’अकेलायत सां समझौतो’’ प्रथम

Ananya soch

अनन्य सोच। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में आयोजित अखिल भारतीय एवं राज्य स्तरीय कहाणी आलेख प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किये गये हैं. अकादमी प्रशासक एवं जयपुर संभागीय आयुक्त श्रीमती रश्मि गुप्ता ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर गांधीधाम के लाल होतचंदानी की कहाणी ’’अकेलायत सां समझौतो’’ ने प्रथम, अहमदाबाद की श्रीमती रितु भाटिया की कहाणी ’’मिट्टी’’ ने द्वितीय एवं जयपुर की डॉ.माला कैलाश की कहाणी ’’माउ त आखिर माउ आहे’’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है. 

 इसी प्रकार राज्य स्तर पर कोटा की पूनम रतनानी की कहाणी ’’दखलु’’ ने प्रथम, अजमेर की कमला बुटानी की कहाणी ’’हीरो नम्बर वन’’ ने द्वितीय तथा कोटा के किशन रतनानी की कहाणी ’’तुलसी’’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है. अकादमी सचिव डॉ.रजनीश हर्ष ने बताया कि नवोदित लेखकों की अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता में अजमेर के प्रकाश तेजवानी की कहानी ’’पदमश्री’’ ने प्रथम, कोटा की वीनस रतनानी की कहाणी ’’असांजो उदय’’ ने द्वितीय एवं जयपुर के चित्रेश रिझवानी की कहाणी ’’बुधो सेण साहिब’’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है. 

इसी प्रकार राज्य स्तर पर अजमेर की गीता गोकलानी की कहाणी ’’अम्मा जी आखिरी इच्छा’’ ने प्रथम, जयपुर की योग्यता इसरानी की कहाणी ’’समिझाणी’’ ने द्वितीय तथा निवाई टोंक की ऋचा इसरानी की कहाणी ’’मां बि छोकिरी’’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है. 

पुरस्कारों के अन्तर्गत अखिल भारतीय स्तर पर क्रमशः 5000/-, 4000/- एवं 3000/- तथा राज्य स्तर पर क्रमशः 3000/- 2500/- एवं 2000/- की नगद राशि प्रदान की जायेगी.