कायस्थ समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन 22 को

कायस्थ समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन 22 को

Ananya soch: Kayastha society's youth and girl introduction conference

अनन्य सोच। श्री चित्रगुप्त समिति की ओर से कायस्थ समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन 22 दिसम्बर अग्रवाल फार्म मानसरोवर के एसएफएस सामुदायिक भवन में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा. गुरुवार को मानसरोवर के मध्यम मार्ग कावेरी पथ स्थित श्री चित्रगुप्त पार्क में पोस्टर का विमोचन किया गया. राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार संभव, श्री चित्रगुप्त नवयुवक समिति के अध्यक्ष युगल किशोर नेहवारिया, श्री चित्रगुप्त बाल हितकारी सेवा संस्थान के संरक्षक जुगल किशोर डिग्गीवाले सहित कायस्थ समाज की अनेक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने चित्रगुप्त भगवान की पूजा-अर्चना कर पोस्टर का विमोचन किया. श्री चित्रगुप्त नवयुवक समिति के अध्यक्ष युगल किशोर नेहवारिया ने बताया कि परिचय सम्मेलन में पूरे देशभर से 200 युवक-युवतियां भाग लेंगी. इनमें ज्यादातर उच्च शिक्षित और युवा बिजनेसमैन हैं। अधिकतर युवक-युवतियां डॉक्टर, इंजीनियर, एमबीए, एडवोकेट और सीए हैं. कई युवतियां विदेश में जॉब कर रही है. उन्हें विवाह के लिए जीवन साथी भारतीय ही चाहिए. 

परिचय सम्मेलन में तय जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन 02 फरवरी 2025 को होगा. श्री चित्रगुप्त समिति का यह 37वां आयोजन हैं.