सिंदूर खेला के साथ सम्पन्न हुआ दुर्गा पूजा महोत्सव

सिंदूर खेला के साथ सम्पन्न हुआ दुर्गा पूजा महोत्सव

Ananya soch: 

अनन्य सोच। Sindoor Khela: राजधानी में विजयादशमी के अवसर पर गुरुवार को बंगाली समाज द्वारा आयोजित Durga Puja festival का समापन परंपरागत Sindoor Khela के साथ हुआ. इस अवसर पर विवाहित महिलाओं ने माँ दुर्गा को सिंदूर अर्पित किया और एक-दूसरे को भी सिंदूर लगाकर सुख-समृद्धि की कामना की. बनीपार्क स्थित दुर्गाबाड़ी में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही. यहाँ महिलाओं ने सिंदूर खेला के बाद माँ दुर्गा की मिट्टी की प्रतिमा का विधिविधानपूर्वक विसर्जन किया. 

इस वर्ष दुर्गाबाड़ी में विशेष आकर्षण 15 फीट ऊँची संगमरमर की स्थायी प्रतिमा रही, जिसकी मूर्तिकला जयपुर के प्रसिद्ध शिल्पकारों ने तैयार की है. इस प्रतिमा की नियमित पूजा पूरे वर्ष भर की जाएगी। वहीं सी-स्कीम के जे.के. लॉन, मालवीयनगर के कालीबाड़ी और मुरलीपुरा के महावीनगर में भी दुर्गा पूजा महोत्सव का विधिवत समापन हुआ. भक्तों ने माँ दुर्गा की प्रतिमाओं को जयकारों के बीच जल स्रोतों में विसर्जित किया. 

पूरे शहर में धार्मिक उत्साह का माहौल रहा और बंगाली समाज के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी की. विजयादशमी के अवसर पर सम्पन्न यह आयोजन सांस्कृतिक और धार्मिक एकता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करता दिखाई दिया.