'Women Car Drive': 'वुमन कार ड्राइव' के माध्यम से 150 महिलाओं ने दिया महिला सशक्तिकरण का संदेश

'Women Car Drive': - जयपुर बाय नाइट (जेबीएन) का 9वां संस्करण  -'जेबीएन वुमेन कार ड्राइव' का तीसरा संस्करण - इस वर्ष 'यूनाइटेड नेशन सस्टेनेबल डवलपमेंट गोल्स' थी कार ड्राइव की थीम

'Women Car Drive': 'वुमन कार ड्राइव' के माध्यम से 150 महिलाओं ने दिया महिला सशक्तिकरण का संदेश

Ananya सोच:  'Women Car Drive'

अनन्य सोच, जयपुर। जयपुर बाय नाइट (जेबीएन)(Jaipur By Night) के तहत शनिवार शाम को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी), जयपुर में 'जयपुर बाय नाइट वुमेन कार ड्राइव' (3rd edition of 'JBN Women Car Drive') का आयोजन किया गया. इस वर्ष वुमेन कार ड्राइव 'यूनाइटेड नेशन सस्टेनेबल डवलपमेंट गोल्स' थीम (United Nations Sustainable Development Goals) पर आधारित थी.

इस अवसर पर राजस्थान के शिक्षा, कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ बी डी कल्ला; प्रमुख शासन सचिव, पर्यटन गायत्री राठौड़, निदेशक पर्यटन, डॉ. रश्मि शर्मा, सीआईआई राजस्थान स्टेट काउंसिल के चेयरमैन अभिनव बांठिया और सीआईआई राजस्थान वरिष्ठ निदेशक एवं हैड नितिन गुप्ता ने ड्राइव को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ड्राइव आरआईसी से पत्रिका गेट होकर अलबर्ट हॉल पहुंची, वहां से वापस आरआईसी लौटी. कार ड्राइव में 150 महिलाओं ने हिस्सा लिया और महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया. ड्राइव के दौरान महिला प्रतिभागियों के साथ उनके परिवार जन और दोस्त भी शामिल रहे.

इस अवसर पर मंत्री, डॉ बी डी कल्ला ने कहा कि आज जिस तरीके से महिलाओं ने ड्राइव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है, वह काबिले तारीफ है. राजस्थान पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. सभी प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी कारों को सस्टेनेबल डवलपमेंट गोल्स थीम पर सजाकर जो संदेश दिया है, यह निश्चचित ही प्रदेश में नाईट टूरिज्म को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

JBN Women Car Drive का उदेश्य न केवल पर्यटन को बढ़ावा देना था बल्कि महिलाओं को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ ही उन्हें स्वयं को अभिव्यक्त करने के लिए एक मंच प्रदान करना भी था. Women Car Drive की थीम के अनुरूप इन कारों को '17 सस्टेनेबल डवलपमेंट गोल्स' के साथ डेकोरेट किया गया था, जिसमें 'निर्धनता उन्मूलन', 'भूखमरी खत्म करना', 'अच्छा स्वास्थ्य और खुशहाली', 'गुणवत्तापूर्ण शिक्षा', 'लैंगिक समानता' आदि गोल्स शामिल थे. इसके माध्यम से लोगों के बीच सस्टेनेबल डवलपमेंट गोल्स के बारे में जागरूकता भी पैदा की गई. 

ड्राइव से पहले राजस्थान के प्रख्यात फोक फ्यूजन बैंड 'ड्यून्स ऑफ राजस्थान' ने 'सानू एक पल चैन', 'ये जो हल्का हल्का', 'तुम्हें दिल्लगी भूल', 'आफरीन आफरीन' आदि कई राजस्थानी लोक और सूफी गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी. बैंड द्वारा राजस्थान के पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ फ्यूजन संगीत की प्रस्तुति ने लोगों में जोश भर दिया.

गौरतलब है कि यह JBN Women Car Drive का तीसरा संस्करण था. जेबीएन का आयोजन कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई), पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार, यंग इंडियंस (Yi) और सीआईआई- इंडियन वूमेन नेटवर्क द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था. कार्यक्रम में मुंबई, गुड़गांव, इंदौर, चंडीगढ़, नई दिल्ली, नोएडा, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा आदि कई शहरों से पर्यटक, इंडस्ट्री मेम्बर्स, युवा उद्यमियों के साथ-साथ उनके परिवार भी शामिल हुए.

विजेताओं को तीन श्रेणियों में  'बेस्ट डेकोरेटेड कार', 'बेस्ट स्लोगन' और 'बेस्ट एटायर' श्रेणी में पुरस्कृत किया गया. प्रत्येक श्रेणी में 5 पुरस्कार थे (विजेता, प्रथम उपविजेता, द्वितीय उपविजेता, 2 सांत्वना पुरस्कार), इस प्रकार कुल 15 विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए. विजेता के लिए पुरस्कार दिलीप इंडस्ट्रीज, गिफ्टिंग मेमोरीज़ और जयपुर कुर्ती द्वारा सपोर्टेड थे. वहीं सभी महिला प्रतिभागियों के लिए गिफ्ट हैंपर और कूपन विट्रोमेड, कबीरा और डॉ बी लाल द्वारा प्रदान किए गए.