जीएसटी के नए आयाम, व्यापार की सरलता और विवाद समाधान पर की चर्चा
दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की जयपुर शाखा में हुआ आयोजन
Ananya soch: The Institute of Chartered Accountants of India
अनन्य सोच। The Institute of Chartered Accountants of India: दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की जयपुर शाखा ने जीएसटी पर सेमिनार का आयोजन किया. शाखा अध्यक्ष सीए नवीन शर्मा और उपाध्यक्ष सीए विकास यादव ने बताया कि सेमिनार में कराधान की नवीन प्रक्रियाओं पर जोर दिया गया, ताकि सीए सदस्य व्यवसायिक कार्यों में प्रक्रियाओं का सही तरीके से पालन कर सकें.
सेमिनार में वक्ता सीए चिराग जैन ने GSTR 9/9C पर व्याख्यान दिया, जिसको भरने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर है. उन्होंने जीएसटी के सालाना रिटर्न (GSTR 9) और ऑडिट रिपोर्ट (GSTR 9C) के महत्व, भरने की प्रक्रिया और संबंधित अनुपालन नियमों पर चर्चा की.
सेमिनार में अन्य वक्ता एडवोकेट (सीए) यशस्वी शर्मा ने जीएसटी: भविष्य की मुकदमेबाजी पर व्याख्यान दिया। उन्होंने जीएसटी से संबंधित आने वाली कानूनी चुनौतियों, विवादों और भविष्य में मुकदमेबाजी के संभावित मुद्दों व अन्य कानून जो जीएसटी के साथ लागु होते हैं पर चर्चा की और जीएसटी विवादों के निवारण के लिए कानूनी दृष्टिकोण और रणनीतियां साझा कीं.