जोधपुर चिकित्सा महाविद्यालय में 9 पदों के सृजन को मंजूरी

इम्यूनोहिमेटोलोजी व ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन में होगा नवीन पदों का सृजन

अनन्य सोच, जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर चिकित्सा महाविद्यालय में 9 नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी हैं। प्रस्ताव के अनुसार, मेडिकल कॉलेज के अधीन इम्यूनोहिमेटोलोजी एवं ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विशिष्टता विभाग में आचार्य के 2 पद, सह आचार्य के 3 पद तथा सहायक आचार्य के 4 नए पद सृजित किए जाएंगे। इन पदों के सृजन से महाविद्यालय में पाठ्यक्रमों के सुचारू संचालन में आसानी होगी तथा विद्यार्थियों को लाभ होगा।

उल्लेखनीय है कि मेडिकल कॉलेज में संचालित 3 ब्लड बैंक के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष 40 हजार यूनिट रक्त दिये जाने, 600 रक्तदान शिविर आयोजित किये जाने तथा पंजीकृत 450 थेलेसिमिया ग्रसित बच्चों को निःशुल्क रक्त उपलब्ध करवाए जाने के दृष्टिगत उक्त विभाग में पीजी कोर्स प्रारंभ करने हेतु उक्त पदों की आवश्यकता थी।