Street play 'Vaccination: A journey of awareness': स्ट्रीट प्ले 'वैक्सीनेशन: जागरूकता का सफर' का मंचन
Ananya soch: Street play 'Vaccination: A journey of awareness'
अनन्य सोच। Street play 'Vaccination: A journey of awareness': नाद सोसायटी, जयपुर के कलाकारों ने वैक्सीनेशन: जागरूकता का सफर' आधारित स्ट्रीट प्ले 'का मंचन किया, जिसमें समाज को वैक्सीनेशन के महत्व के बारे में जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं ताकि जच्चा और बच्चा को सही समय पर टीके लग सके और बिमारियों से बच सके. इस प्रोग्राम का समर्थन करने के लिए लाडली फाउंडेशन, दिल्ली ने सहयोग किया है. इस स्ट्रीट प्ले के मुख्य कलाकार मनोज स्वामी, रेणु संध्या, जीवितेश शर्मा, सागर गढ़वाल, और मनीष ने अभिनय किया तथा इसका निर्देशन अनिल मारवाड़ी ने किया.
यह नुक्कड़ नाटक जयपुर के विभिन्न क्षेत्रों सांगानेर, गुर्जर की थड़ी के अलावा अनेक स्थानों पर में प्रदर्शित किया गया, जिससे समाज के विभिन्न वर्गों तक वैक्सीनेशन के महत्वपूर्ण संदेश पहुंच सके. इस अवसर पर नाद सोसायटी के प्रतिष्ठित कलाकारों ने इस कला-सांस्कृतिक पहल के माध्यम से समाज को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने का संकल्प भी लिया है.