वूमन आर्ट ऑरा के पांचवे सीजन का समापन

55 महिला कलाकारों ने वीरांगनाओ के शोर्य और बलिदान को चित्रों के माध्यम से जीवंत किया

वूमन आर्ट ऑरा के पांचवे सीजन का समापन
 अनन्य सोच, जयपुर। रविंद्र मंच पर वीरांगनाओं पर आधारित आर्ट ट्यून, विनीता आर्ट व सृजन आर्ट प्रमोशनल सोसाइटी की और से आयोजित तीन दिवसीय वूमन आर्ट ऑरा के पांचवे सीजन का समापन रविवार को हुआ। मातृभूमि, धर्म रक्षा और कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाली  रानी पद्मिनी देवी, हाड़ी रानी, सहल कवर, पन्नाधाय, कमलावती मीराबाई, कृष्णा कुमारी जैसी वीरांगनाओ पर 55 महिला कलाकारों ने उनके शोर्य और बलिदान को चित्रों के माध्यम से सजीव कर दिया। ऐसी वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि देने के लिए इन 55 महिला कलाकारों ने इतनी खूबसूरती से उकेरा कैसा लगा ऐसा लगा कि वह स्वयं ही जीवित होकर उस घटना को साकार कर रही हो। समापन से पूर्व जयपुर कला महोत्सव के संस्थापक बीके दत्ता राजस्थान यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर सुमित सेन एवं आईसीजी कि हेड उज्जवला तिवारी की चयन समिति ने इन चित्रों को अंकों के आधार पर पुरस्कार के लिए चुनाव किया। जिनकी घोषणा शीघ्र ही की जाएगी पुरस्कार स्वरूप रुपए 10,000 प्रथम पुरस्कार रुपए 7,000 दितीय पुरस्कार और तृतीय पुरस्कार रुपए 5000 रखा गया। उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने हर्षोल्लास के साथ रंगीन गुब्बारे आसमान में उड़ाकर कर उन्हे  सच्ची श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा प्रतिभागी कलाकार लक्ष्मी गजराज ने सात बाई पांच के केनवास पर अतिथियों से अपने हस्ताक्षर सहित कुछ कलाकृति उकेरने की अपील की जिसे वूमन आर्ट ऑरा के पांचवे सीजन के यादगार के रूप में उसे सहजकर रखा जाएगा। विनिता आर्ट्स की विनिता को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी मुख्य अतिथि व महिला कलाकारों सहित वहां मौजूद सभी आगंतुकों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।
इन प्रतिभागी महिला कलाकरों ने दिखाया अपनी कला का हुनर
महिला कलाकार अनुपमा शर्मा, डॉ. गरिमा जैन, शीला पुरोहित, मोनिका देवी, खुशबू शर्मा, पूनम तंवर, शेफाली अग्रवाल, अनुजा अग्रवाल, शिल्पा पराते, मीना जैन, अंजू शर्मा, भावना सक्सेना, ममता चौधरी, वंदना पांडे, ममता परनामी, रश्मि राजावत, सुनयना सोनी, धर्मेंद्र शर्मा, कविता राठौर, श्रेया पटोदिया, सावित्री शर्मा, अनामिका बरियार, कविता उपाध्याय, मधु सैनी, मानसी शर्मा, विनीता सिंह, वंदना अग्रवाल, नीलम नियाज़ी, तृप्ति निर्वाण, दरिया राठौर, वंदना व्यास, अंजलि सराफ, पायल लुल्ला, सुरभि सिंह, लक्ष्मी गजराज, किरण शर्मा, प्रतिभा यादव, आकांक्षा गिरधर, मुस्कान चौधरी, मेघा शर्मा, स्वाति वर्मा, पूनम दिगारवाल, रति जोशी, शोभा विजयवर्गीय, पीयूष कुमारी, नीलू कंवरिया, रेणु नेनीवाल, अंजलि प्रजापत, बिंदु सलूजा, कीर्ति यादव, नेहा हाडा, निशा कुमारी, मिताली हर्षा, रीतिका जोशी, मानसी वर्मा, अंकिता मीणा, शिवली ढाका, नीरजा शेखावत, रीता पांडे, शिल्पा शर्मा, पूजा भार्गव, लकिता शेखावत निकिता वर्माम, प्रियंका सोखल, रेखा अग्रवाल, हिमानी शर्मा, मेघा सोनी, निधि सैनी, हिमानी शर्मा, सोनिया प्रजापत ने इस कला प्रतियोगिता और एक्जीबिनशन में   उत्कृष्ट कलाकृतियां बनाकर अपनी कला का बेहतरीन नमूना पेश किया।