अनन्य सोच, जयपुर। आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए सोमवार से प्रदेश भर में महंगाई राहत शिविरों की शुरुआत हुई है। इन महंगाई राहत शिविरों में रजिस्ट्रेशन करवाकर आम लोग राज्य सरकार की 10 प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं से सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। राज्यभर में पहले दिन ही बड़ी संख्या में लोगों ने इन महंगाई राहत शिविरों में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। प्रदेश के सभी जिलों में 30 जून तक ये महंगाई राहत शिविर आयोजित होंगे। इन महंगाई राहत शिविरों में मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना (घरेलू), मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना से अधिकाधिक लोगों को जोड़ा जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को जयपुर जिले की महापुरा ग्राम पंचायत से महंगाई राहत शिविरों का शुभारम्भ किया। उन्होंने शिविर में लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए। गहलोत ने लाभार्थियों से संवाद के दौरान कहा कि आमजन को सीधे लाभ पहुंचाने वाली इन योजनाओं से महंगाई की मार से मुक्ति मिल रही है, साथ ही, आर्थिक एवं सामाजिक संबल भी मिला है।