कलाकारों ने ली तरंगे की सलामी
अविनाश पाराशर।
Ananya soch
अनन्य सोच। रवींद्र मंच परिसर में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में प्रातः 8:30 बजे मंच भवन पर मंच की प्रबंधक सोविला माथुर द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे की सलामी ली. इस पावन अवसर पर शहर के करीब 70 से अधिक कलाकार उपस्थित रहे और सभी ने तिरंगे की सलामी ली.
सावन की फुहार के बीच उपस्थित कलाकारों ने मंच के खुले प्रांगण में अपनी अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया तथा देशभक्ति गीत तथा अपने अपने कविताओं का पाठ किया.
इस मौके पर वरिष्ठ कलाकार सर्वेश व्यास द्वारा वर्दिया वर्दियां..... गीत गाकर सभी उपस्थित कलाकारों-व्यक्तियों का उत्साहवर्धन कर तालियां बटोरी. इस अवसर पर कलाकार के के कोहली ने अब की बरस तुझे.. गाना गाकर तालियां बटोरी. हिमांशु झांकल द्वारा- यह देश है वीर जवानों का........, मेरे देश की धरती सोना उगले........ जैसे गीत गाकर समां बांधा.
सोविला माथुर ने अपने उद्बोधन में बताया कि हमारा तिरंगा आन बान शान की पहचान है तथा कहां की हमारी कला एवं संस्कृति एक समृद्ध और विश्व प्रसिद्ध संस्कृति है.
इस अवसर पर उन्होंने कलाकारों का आवाहन किया कि अपनी कला एवं प्रतिभा को और प्रभावी तरीके से उजागर कर इस देश-विदेश तक पहुंचाएं सरकार एवं मंच प्रशासन द्वारा इसमें हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया.