State Level Independence Day Celebrations: 48 स्काउट गाइड व रोवर रेंजर ने परेड में दी मुख्यमंत्री को सलामी

अविनाश पाराशर।

State Level Independence Day Celebrations: 48 स्काउट गाइड व रोवर रेंजर ने परेड में दी मुख्यमंत्री को सलामी

Ananya soch: State Level Independence Day Celebrations

अनन्य सोच। State Level Independence Day Celebrations: राजस्थान राज्य भारत स्काउट में गाइड के तत्वावधान में राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में स्काउट गाइड की प्लाटून द्वारा 15 अगस्त  को एसएमएस स्टेडियम में परेड के लिए सहभागिता की गई. 
उक्त परेड में जिला जयपुर से स्काउट गाइड व रोवर रेंजर द्वारा लगातार 25 दिन की अथक मेहनत व अभ्यास के बाद शानदार परेड का प्रदर्शन किया. परेड के द्वारा सी एम भजनलाल शर्मा को सलामी को दी गई. मंडल मुख्यालय से नियुक्त प्रभारी ऋतु शर्मा सी ओ गाइड जयपुर ने बताया कि इस बार परेड स्थानीय संघ झोटवाड़ा के सचिव नवदत्त सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुई.


 परेड में कुल 48 स्काउट गाइड व रोवर रेंजर द्वारा सहभागिता की गई जिसमें भवानी निकेतन महाविद्यालय से 20 रेंजर व चार रोवर, राजकीय महिला महाविद्यालय विद्याधर नगर से 6 रेंजर, राजकीय महाविद्यालय जयपुर से तीन रोवर व एक रेंजर, महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल विद्याधर नगर से दो स्काउट, पिंक सिटी ओपन स्काउट ट्रूप के तीन स्काउट, खंडेलवाल कॉलेज से दो रेंजर, विजय सेंट्रल एकेडमी से तीन रेंजर व एमजीडी ओपन रेंजर टीम से चार रेंजर द्वारा सहभागिता की गई. सुभाष चंद्र सैनी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विद्याधर नगर व सुनील कुमारी गाइड कैप्टन राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय कालवाड़ द्वारा परेड के दौरान प्रशिक्षण में सहयोग प्रदान किया गया. 
राज्य मुख्यालय पदाधिकारीयो द्वारा संभागियों द्वारा किए गए विशेष प्रयास व सफल प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित की गई.