Geet Khile Hain Gulshan Gulshan: कार्यक्रम ‘गीत खिले हैं गुलशन गुलशन’ में 20 अगस्त को छाएगी गीतों की बहार
शहर के नौ सुपर सिंगर्स प्रस्तुत करेंगे बॉलीवुड गोल्डन इरा के सुपरहिट गीत

Ananya soch:Geet Khile Hain Gulshan Gulshan
अनन्य सोच, जयपुर। म्यूज़िक दीवाने ग्रुप की ओर से 20 अगस्त को शहर में कार्यक्रम ‘गीत खिले हैं गुलशन गुलशन’ की प्रस्तुति दी जाएगी. इस कार्यक्रम की खासियत ये है कि इसमें प्रदेश के नौ सुपर सिंगर्स बॉलीवुड गोल्डन इरा के सुपर हिट गीत प्रस्तुत करेंगे. इन गीतों के जरिए ये सुपर सिंगर्स संगीत प्रेमियों को लता मंगेशकर, आशा भौंसले, मोहम्मद रफी, मुकेश और किशोर कुमार की गायन शैली की अनुभूति करवाएंगे. कार्यक्रम संयोजक राजेश शर्मा ने बताया कि ये कार्यक्रम 20 अगस्त को शाम 6.30 बजे से महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में राजेश शर्मा, किशोर सरावगी, जय शर्मा, धर्मेन्द्र छाबड़ा, धीरज झामरिया, जया शर्मा, गीतिका चतुर्वेदी, ममता झा और नीलम शर्मा बॉलीवुड गोल्डन एरा के गीतों की प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम का म्यूज़िक अरेंजमेंट रिद्म म्यूज़िक बैंड के रवि तिलवानी और दिलीप सोलंकी ने किया है.