Utpanna Ekadashi: उत्पन्ना एकादशी पर मंदिरों में सजी विशेष झांकी
धर्म-समाज डेस्क।
Ananya soch:Utpanna Ekadashi
अनन्य सोच। Utpanna Ekadashi: मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की उत्पन्ना एकादशी पर श्रद्धलुओं ने श्री हरि भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना कर व्रत रखा. वैष्णव मंदिरों में विशेष उत्सव हुए। एकादशी पर गोविंददेवजी मंदिर में श्रद्धालु उमड़ पड़े. सुबह की सभी झांकियों में मंदिर परिसर में पैर रखने की भी जगह नहीं थी. मंगला झांकी दर्शन करने के लिए श्रद्धालु तडक़े चार बजे ही मंदिर जा पहुंचे और झांकी दर्शन बंद होने के बाद भी करीब साढ़े पांच बजे तक लोग मंदिर में ही रहे. मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में ठाकुरजी का पंचामृत अभिषेक कर लाल रंग की पोशाक धारण कराई गई. धूप झांकी दर्शन के लिए सात बजे से ही लोग मंदिर पहुंचने लग गए। इसी तरह पुरानी बस्ती के गोपीनाथ जी मंदिर में महंत सिद्धार्थ गोस्वामी के सान्निध्य में विशेष झांकी सजाई गई. चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदर जी मंदिर में महंत मलय गोस्वामी के सान्निध्य में एकादशी उत्सव मनाया गया. सुभाष चौक पानों का दरीबा स्थित श्री सरस निकुंज में पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सान्निध्य में ठाकुर राधा सरस बिहारी सरकार का वेदोक्त मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक कर ऋतु पुष्पों से शृंगार किया गया. रामगंज स्थित लाड़लीजी, चांदनी चौक स्थित आनंद कृष्ण बिहारी सहित अन्य वैष्णव मंदिरों में एकादशी पर विशेष झांकी के दर्शन हुए.