Jaipur Heritage Photo Exhibition: गुलाबी नगर की खूबसूरती देखेगे जयपुर हेरिटेज फोटो एग्जीबिशन में पहली बार जयपुर के मंदिरों का पुराना स्वरूप देख पाएगे
शहर में होने वाली एक एग्जीबिशन में पुराने और नए जयपुर की तस्वीरे देखने को मिलेगी. तस्वीरों में जयपुर के हेरिटेज मॉन्यूमेंट,वॉल,सिटी,मंदिर,फेस्टिवल,शहर की पुरानी, गलियां, कल्चर की बेहद खूबसूरत तस्वीरे देखने को मिलेगी. एक ही मंच के माध्यम से फोटोग्रारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का सुनहरा अवसर होगा. एग्जीबिशन में कई विंटेज कैमरा का डिस्प्ले भी रखे गए है. एग्जीबिशन में सिर्फ जयपुर की ही तस्वीरों को डिसप्ले किया जाएगा.
Ananya soch: Jaipur Heritage Photo Exhibition
अनन्य सोच। jaipur foundation day के उपलक्ष्य में Rajasthan Photo Festival के तहत Jaipur Heritage Photo Exhibition का तीसरा सीजन आयोजन 16 नवंबर से नवंबर होटल आईटीसी राजपुताना की वेलकम आर्ट गैलेरी में भव्य एग्जिबिशन आयोजित होने जा रही है. एग्जीबिशन 16 से 23 नवम्बर तक जयपुरवासी देख सकते हैं.
एग्जीबिशन में पुराने और नए जयपुर की तस्वीरे देखने को मिलेगी.
पुरानी ब्लैक एंड वाइट तस्वीरे और नए जयपुर की तस्वीरों देख सकते है. संरक्षक रेणुका कुमावत ने बताया की जयपुर स्थापना दिवस पर जयपुर के कल्चर को सभी तक पहुंचाना और दिखाना है. इस एग्जीबिशन का उद्देश्य है, जयपुर की विरासत देश विदेश में काफी जानी जाती है, इसलिए आज के यूथ और आम लोगों तक जयपुर की खूबसूरत सुंदर तस्वीरों के जरिए दिखाया जाए और जयपुर के टूरिज्म को प्रमोट किया जाए.
एग्जिबिशन में आकर्षण का केंद्र जयपुर की विंटेज तस्वीरे जिन्हें लोग पहली बार मोती डूंगरी गणेश मंदिर के पुराना स्वरूप,खोले के हनुमानजी, गोविंद देव मंदिर,ताड़केश्वर मंदिर ,जयपुर शहर की पुरानी चौपड़ का स्वरूप लोगो को दिखाया जायेगा. ।