Indo-Turkish International Art Confluence: अमित और चंद्रशेखर का इंडो-टर्की इंटरनेशनल आर्ट कोन्फ़्लुएन्स में दिखा टैलेंट

 Indo-Turkish International Art Confluence: अमित और चंद्रशेखर का इंडो-टर्की इंटरनेशनल आर्ट कोन्फ़्लुएन्स में दिखा टैलेंट

 Ananya soch: Indo-Turkish International Art Confluence

अनन्य सोच। Indo-Turkish International Art Confluence: पी एन चोयल आर्ट फाउंडेशन द्वारा आयोजित सात दिवसीय इंडो-टर्की इंटरनेशनल आर्ट कोन्फ़्लुएन्स (Indo-Turkish International Art Confluence) में जयपुर के कलाकार अमित हारित और चंद्रशेखर सैन ने भाग लिया. इस दौरान इस प्रोग्राम में टर्की के 11 और इंडिया के 14 कलाकारों ने इसमें भाग लिया.

आर्ट कैंप के साथ साथ, स्लाइड शो, टॉक शो, सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. कलाकारों ने उदयपुर के कलाकारों के स्टूडियो भी विजिट  किए.


अमित हारित ने बताया कि इस सात दिवसीय कला-संगम में फाउंडेशन के निदेशक वरिष्ठ कलाकार शैल चोयल के मार्गदर्शन में बहुत ही महत्वपूर्ण आयोजन हुआ, जिसमें दो देशों की कला-संस्कृति का आपसी सौहार्दपूर्ण समागम यहां दिखाई दिया.


अमित हारित ने अपने चित्रों में उदयपुर में रहते हुए प्रकृति के जो अदृश्य रूप वहां देखे उनको अपनी शैली में चित्रित किया. चंद्रशेखर सैन ने इस दौरान वहां बनाए अपने चित्रों में वसुधैव कुटुंबकम् की अवधारणा को दर्शाया.


रितु सिंह के संयोजन में चोयल स्टूडियो, वृंदावन फार्म में 25 से 31 अक्टूबर तक यह आर्ट कोन्फ़्लुएन्स आयोजित हुआ तथा लास्ट डे शाम 6 बजे बोगनवेलिया आर्ट गैलरी, उदयपुर में प्रदर्शनी के आयोजन में सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया.