Chandigarh National Crafts Mela: चंडीगढ़ नेशनल क्राफ्ट्स मेला में ‘कॉल फ़्रॉम द पास्ट’ से चमकेगा जयपुर

पेपरमैन विनय शर्मा पेश करेंगे तकनीक, इतिहास और मानवीय जुड़ाव का अद्भुत संगम

Chandigarh National Crafts Mela: चंडीगढ़ नेशनल क्राफ्ट्स मेला में ‘कॉल फ़्रॉम द पास्ट’ से चमकेगा जयपुर

Ananya soch: Chandigarh National Crafts Mela

अनन्य सोच। जयपुर के सुप्रसिद्ध चित्रकार एवं इंस्टॉलेशन आर्टिस्ट विनय शर्मा, जिन्हें दुनिया भर में पेपरमैन के नाम से जाना जाता है, इस बार 15वें चंडीगढ़ नेशनल क्राफ्ट्स मेला में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे. चंडीगढ़ ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित यह भव्य आयोजन 28 नवंबर से 7 दिसंबर 2025 तक मनाइमाजरा स्थित कला ग्राम में आयोजित होगा, जहां विनय शर्मा की अनूठी इंस्टॉलेशन “कॉल फ्रॉम द पास्ट” विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगी. 

पुराने उपकरणों में छिपा संवाद, स्मृतियां और आत्मीयता
यह इंस्टॉलेशन दर्शकों को उस दौर में ले जाती है जब तकनीक सरल थी और मानवीय संवाद अधिक संवेदनशील. इसमें पोस्ट-वर्ल्ड वॉर-II टेलीफोन, पारंपरिक साउंड डिवाइस और 1890 से 1990 तक के एनालॉग कैमरों का अद्भुत संग्रह शामिल है, जो इसे एक जीवंत लिविंग आर्काइव का रूप देता है. विनय शर्मा का मानना है कि पुराने उपकरण मनुष्य में संयम, ध्यान और आत्मीय संवाद की भावना को बढ़ाते थे. कैमरों को आंख और टेलीफोनों को सुनने-बोलने के माध्यम से जोड़ते हुए वे ‘बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो और बुरा मत बोलो’ का संदेश भी देते हैं. 

दुर्लभ टेलीफोन और कैमरों की भव्य प्रदर्शनी
इस सेक्शन में 50 से अधिक पुराने टेलीफोन प्रदर्शित किए जाएंगे, जिनमें द्वितीय विश्व युद्ध के समय के उपकरण, रेलवे संपर्क टेलीफोन और भारत, इंग्लैंड, जर्मनी, पोलैंड, अमेरिका व इजिप्ट से संग्रहित विशेष टुकड़े शामिल हैं। एक अत्यंत दुर्लभ कोर्डलेस टेलीफोन—जिसे हिटलर द्वारा नाजी सेना को प्रदान किया गया था—भी इसमें शामिल है. 
साथ ही, 1890 से 2000 तक के 100 से अधिक कैमरों का विशाल संग्रह दर्शकों को चकित करेगा। बॉक्स कैमरा, पिनहोल, फुल प्लेट, 35MM सहित विभिन्न रील वाले कैमरे, पुरानी स्टूडियो लाइट्स और 100 साल पुराने स्लाइड प्रोजेक्टर इस अनुभाग को और विशेष बनाते हैं. 

दुर्लभ फोटोग्राफ्स में झलकेगा बीते युग का वैभव
यहां 100 वर्ष पुराने से 90 के दशक तक के हैंड-पेंटेड व ब्लैक-एंड-व्हाइट फोटोज प्रदर्शित होंगे, जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई, ब्रिटेन की महारानी, सवाई मान सिंह द्वितीय, महारानी गायत्री देवी सहित कई दिग्गजों की अमूल्य तस्वीरें शामिल हैं. 

कला, इतिहास और तकनीक का अद्भुत सेतु
पेपरमैन के रूप में विश्वभर में पहचान बनाने वाले विनय शर्मा की यह इंस्टॉलेशन दर्शकों को डिजिटल युग से हटाकर एक गहन, मानवीय और ऐतिहासिक अनुभव प्रदान करेगी—जो समय, यादों और तकनीक के रिश्ते को नए रूप में समझने का अवसर देती है.