Shadow art exhibition ‘Anubhooti’: कैनवास पर दिखेगा सूर्याेदय का सौन्दर्य
छायाकार पुष्पेंद्र उपाध्याय की दूसरी छाया-कला प्रदर्शनी ‘अनुभूति’ 17 अगस्त से
Ananya soch: Shadow art exhibition ‘Anubhooti’
अनन्य सोच। Shadow art exhibition ‘Anubhooti’ : जयपुर के पेशे से कॉन्ट्रेक्टर पुष्पेन्द्र उपाध्याय पिछले सात साल से शौकिया छाया चित्रकारी कर रहे हैं. पिछले साल उन्होंने अपनी कला की पहली प्रदर्शनी जवाहर कला केन्द्र में आयोजित की थी जिसमें उन्होंने पहाड़ों के सौन्दर्य के प्रदर्शित किया था, यह प्रदर्शनी उन्होंने world photography day (19 अगस्त) के मौके पर की थी.
पुष्पेन्द्र अपने इस शौक को आगे बढ़ाते हुए इस साल भी world photography day के मौके पर ही जवाहर कला केन्द्र में 17 से 26 अगस्त तक अपनी छाया चित्रकला की प्रदर्शनी आयोजित करेंगे.
इस बार उन्होंने अपनी छाया चित्रकला को कैनवास पर जीवंत किया है जिसके केन्द्र में सूर्योदय का सौन्दर्य होगा.
केन्द्र की पारिजात-2 दीर्घा में शनिवार 17 अगस्त को शाम 5.00 बजे पूर्व कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, हरिदेव जोशी यूनिवर्सिटी के संस्थापक वी.सी. ओम थानवी और समालोचक डॉ. दुर्गा प्रसाद अग्रवाल इसका उद्घाटन करेंगे.
पुष्पेन्द्र बताते हैं कि जाने-माने छाया चित्रकार महेश स्वामी की कला से प्रेरित होकर उन्होंने छाया चित्रकारी करना शुरू किया.