प्रख्यात रंगकर्मी पवन शर्मा को रवींद्र मंच पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि

प्रख्यात रंगकर्मी पवन शर्मा को रवींद्र मंच पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Ananya soch

अनन्य सोच। आर्टिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान (आर) द्वारा रविवार शाम रवींद्र मंच पर प्रसिद्ध रंगकर्मी व नाट्य निर्देशक पवन शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई. सभा शाम 4 से 5 बजे तक आयोजित हुई। विदित हो कि 9 नवंबर को उनका देहावसान हो गया था. पवन शर्मा ने जीवनकाल में देहदान कर सामाजिक सरोकारों का अनुकरणीय संदेश दिया. श्रद्धांजलि सभा में फिल्म एवं टीवी कलाकार रवि झांकल, वरिष्ठ रंगकर्मी माधव सिंह, राजेंद्र सिंह पायल, रामसहाय पारीक, तपन भट्ट, के.के. कोहली, हिमांशु झांकल, रेखा शर्मा, विशाल भट्ट, गगन मिश्रा, ऋषिकेश शर्मा, केशव गुप्ता सहित 50 से अधिक कलाकार उपस्थित रहे और दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.