Geet Khile Gulshan Gulshan: गीत खिले गुलशन गुलशन, छाई दिलकश गीतों की बहार
-शहर के नौ सुपर सिंगर्स ने मिलकर सजाई गीतों भरी शाम -महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में रविवार की शाम आयोजित हुआ कार्यक्र्रम ‘गीत खिले हैं गुलशन गुलशन’
Ananya soch: Geet Khile Gulshan Gulshan
अनन्य सोच, जयपुर। शहर के महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में रविवार की शाम बेहद खास थी. यहां मौजूद संगीत प्रेमी कभी लता मंगेशकर की दिलकश आवाज, कभी आशा भौंसले की नशीली आवाज़, कभी मोहम्मद रफी की रूहानी आवाज़, कभी मुकेश की दर्द भरी आवाज़ और कभी किशोर कुमार की शोख़ी से भरपूर गानों को अपने जेहन में यूं उतार रहे थे जैसे बरसों पुरानी बिनाका गीत माला सुन रहे हों. इन गीतों को सुनकर ऐसा लग रहा था मानों परिसर में फूलों की जगह हर गुलशन में अलग अलग रंगों के गीत खिल रहे हों. एक से बढ़कर एक सुपर हिट गीतों की ये शाम ‘गीत खिले हैं गुलशन गुलशन’ यहां म्यूज़िक दीवाने ग्रुप की ओर से आयोजित की गई.
इस कार्यक्रम की खासियत ये थी कि इसमें प्रदेश के नौ सुपर सिंगर्स राजेश शर्मा, किशोर सरावगी, जय शर्मा, धर्मेन्द्र छाबड़ा, धीरज झामरिया, जया शर्मा, गीतिका चतुर्वेदी, ममता झा और नीलम शर्मा ने इन दिलकश गीतों को अपनी आवाज़ में सजाया.
फिल्मी गीतों के शौकीन लोगों से भरे ऑडिटोरियम में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक ऐसे गीत प्रस्तुत किए जिन्हें सुनने की हसरत हर किसी के दिल में हर समय रहती है. कार्यक्रम की शुरूआत ममता झा के गाए मधुमति फिल्म के गीत ‘आज रे मैं तो कब से खड़ी इस पार’ से हुई, इसके बाद जय शर्मा और नीलम शर्मा ने ‘नींद ना मुझको आए दिल मेरा घबराए’, किशोर सरवागी और गीतिका चतुर्वेदी ने ‘ये किसने गीत छेड़ा दिल नाले मेरा थिरक थिरक’ सुनाकर मुकेश और सुमन कल्याणपुर की याद ताज़ा कर दी. इसकेे बाद धर्मेन्द्र छाबड़ा ने मोहम्मद रफी के गाए गीत ‘आने से उसके आए बहार’ गाकर फिजा में प्रकृति की सुन्दर छटा को जीवंत कर दिया.
कार्यक्रम में धीरज झामरिया ने ‘सांसों की ज़रूरत है जैसे’ गाकर कुमार शानू की गायकी और राजेश शर्मा ने सुपर हिट गीत ‘ओ मेरी ओ मेरी शर्मीली’ गाकर मंच पर किशोर कुमार और देवानंद की शोख़ अदाओं को जीवंत किया.वहीं जया शर्मा ने गीत ‘हम थे जिनके सहारे’ गाकर माहौली को रूमानी कर दिया. कार्यक्रम में कलाकारों ने इसी तरह कुल 25 एकल और युगल गीत सुनाए जिनका श्रोताओं ने अंत तक लुत्फ उठाया. कार्यक्रम का म्यूज़िक अरेंजमेंट रिद्म म्यूज़िक बैंड के रवि तिलवानी और दिलीप सोलंकी ने किया.