प्रदेश की दो सौ से अधिक प्रतिभाओं ने दिखाया सुगम, शास्त्रीय औेर लोक गायन में हुनर

35वीं पांच दिवसीय अखिल भारतीय महेंद्र भट्ट स्मृति संगीत प्रतियोगिता

प्रदेश की दो सौ से अधिक प्रतिभाओं ने दिखाया सुगम, शास्त्रीय औेर लोक गायन में हुनर

Ananya soch: 

अनन्य सोच। दर्शक संस्था की पांच दिवसीय 35वीं पांच दिवसीय अखिल भारतीय महेन्द्र भट्ट स्मृति संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता शनिवार को शुरू हुई. पहले दिन सुगम गायन, शास्त्रीय गायन और लोक गायन की प्रतियोगिताएं हुईं.

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या को ध्यान में रखते हुए अनेक प्रतियोगियों ने देशभक्ति गीतों के जरिए भी अपनी प्रतिभा दर्ज करवाई. प्रतियोगिता संयोजक प्रोमिला राजीव भट्ट ने बताया कि पहले ही दिन जयपुर सहित, चंडीगढ़, अजमेर, दिल्ली, पूना और भीलवाड़ा से आए दो सौ से भी अधिक कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

सुबह 11 बजे शुरू हुई प्रतियोगिता का सिलसिला देर रात तक चलता रहा. इससे पूर्व दर्शक संस्था की फाउन्डर मधु भट्ट, ध्रुवपद गायिका डॉ. मधु भट्ट तैलंग, संगीतकार चंद्र मोहन भट्ट और हेमंत भट्ट ने दीप प्रज्जवलित कर इस पांच दिवसीय समारोह का उद्घाटन किया.

समारोह की शुरूआत दर्शक संस्था की रेखा भट्ट, प्रिया सिंह, सौम्या शर्मा, राजू सजनानी व सुरेन्द्र बीजावत सहित 20 कलाकारों ने राग मालकौंस की बंदिशें पेश कीं। ये बंदिशें संस्था के मानद अध्यक्ष रहे एनबीएस कार्की और महेन्द्र भट्ट को समर्पित की गईं. समारोह के दूसरे दिन रविवार सुबह 10.30 बजे से शास्त्रीय वादन एवं सुगम वादन में विभिन्न वर्गों की प्रतियोगिताएं होंगी.