भारत के बदलते स्वरूप का प्रतीक बना रेलवे: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किए 65 स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का लोकार्पण

भारत के बदलते स्वरूप का प्रतीक बना रेलवे: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किए 65 स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का लोकार्पण

Ananya soch: Railways become a symbol of India's changing face: Railway Minister Ashwini Vaishnav inaugurated passenger amenities at 65 stations

अनन्य सोच। Railway Minister Ashwini Vaishnav ने गुरुवार को जयपुर में उत्तर पश्चिम रेलवे के 65 स्टेशनों पर नई यात्री सुविधाओं का लोकार्पण किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज का भारत तेजी से बदल रहा है और यह बदलाव रेलवे के हर क्षेत्र में स्पष्ट दिखाई दे रहा है. उन्होंने बताया कि अब रेल यात्रियों को पुराने कंबलों की जगह कवर लगे प्रिंटेड कंबल दिए जाएंगे, जो स्वच्छता और आधुनिकता का प्रतीक होंगे. यह परिवर्तन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस विजन का हिस्सा है, जिसमें आम और मध्यमवर्गीय परिवारों के जीवन स्तर में सुधार का लक्ष्य रखा गया है. 

रेल मंत्री ने बताया कि रेलवे सिर्फ यात्रा का साधन नहीं, बल्कि भारत की संस्कृति और पहचान का दर्पण है. उन्होंने एक प्रसंग साझा करते हुए कहा कि जब दक्षिण कोरिया की एक कंपनी के सीईओ ने उन्हें “राम राम सा” कहकर अभिवादन किया, तो यह देखकर गर्व हुआ कि भारतीय संस्कृति अब वैश्विक स्तर पर सम्मान पा रही है. 

राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार के 12 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं और यह वास्तव में ‘मोदी युग’ कहा जा सकता है, जिसमें रेलवे का कायाकल्प हुआ है. जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने बताया कि अश्विनी वैष्णव के कार्यकाल में रेलवे ने चिनाब और मिजोरम जैसे दुर्गम इलाकों में भी ऊंचे पुल बनाकर निर्माण की नई ऊंचाइयां छुई हैं. जयपुर में विकास कार्यों के दौरान भी रेलवे संचालन प्रभावित नहीं हुआ, जो दक्षता और प्रतिबद्धता का उदाहरण है.