दिवाली की रोशनी में निखरा ग्लैमर: जयपुर में हुआ मिस एंड मिसेज़ इंडिया ग्लैम सीज़न 7 का पोस्टर लॉन्च

दिवाली की रोशनी में निखरा ग्लैमर: जयपुर में हुआ मिस एंड मिसेज़ इंडिया ग्लैम सीज़न 7 का पोस्टर लॉन्च

Ananya soch:  Miss & Mrs India Glam Season 7 poster launch in Jaipur

अनन्य सोच। राजधानी जयपुर के गांधीपथ, वैशाली नगर स्थित रोसाडो लग्ज़री लॉन्ज में गुरुवार शाम इंडिया ग्लैम ऑर्गेनाइजेशन द्वारा भव्य प्री-दिवाली बैश और अनंता मिस एंड मिसेज़ इंडिया ग्लैम सीज़न 7 के पोस्टर लॉन्च समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट के सातवें सीज़न के पोस्टर का भव्य अनावरण किया गया, जिसमें कई ग्लैमरस मॉडल्स ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को रोशन कर दिया. 

मॉडल्स ने पारंपरिक और वेस्टर्न परिधानों में दिवाली थीम पर फोटोशूट कर माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया. “हैप्पी दिवाली इंडिया ग्लैम वाली” बोलकर सभी ने दीपक जलाए और मालाओं के साथ फेस्टिव अंदाज़ में पोज़ दिए. 

आयोजक पवन टांक ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य फैशन, ग्लैमर और फेस्टिव स्पिरिट को एक मंच पर लाना है. उन्होंने कहा कि मिस एंड मिसेज़ इंडिया ग्लैम सीज़न 7 महिलाओं को आत्मविश्वास और व्यक्तित्व निखारने का राष्ट्रीय स्तर का अवसर प्रदान करेगा. 

उन्होंने बताया कि आगामी 9 नवंबर को रोसाडो लग्ज़री लॉन्ज में ही इस पेजेंट का पहला ऑडिशन होगा, जिससे प्रतिभागी इंडिया ग्लैम बनने की दिशा में अपनी यात्रा शुरू करेंगी. इस सीज़न में देशभर की प्रतिभागियों को शामिल किया जाएगा, ताकि वे अपने हुनर और आत्मविश्वास के दम पर राष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बना सकें.