जयपुर कॉट्योर शो का चौथा लुक लॉन्च: डिजाइनर्स ने पेश की नायाब कलेक्शन की झलक
तीन डिजाइनर्स और मेकअप एक्सपर्ट ने बताया कि कैसे 11, 12 और 13 जुलाई को शो की है तैयारी

Ananya soch: Jaipur Couture Show's fourth look launched
अनन्य सोच। जयपुर में फैशन के रंग बिखेरने जा रहे हैं। इसके लिए 'जयपुर कॉट्योर शो-2025' का चौथा लुक टोंक रोड स्थित क्लब ओसलो में किया गया. इस मौके पर तीन फैशन डिजाइनर्स और एक मेकअप एक्सपर्ट ने खास मेहमानों के सामने अपने-अपने लुक्स की झलक पेश की। लाइट्स, कैमरा और ग्लैमर से भरे आयोजन में जयपुर के फैशन प्रेमियों को आगामी शो की झलक देखने को मिली. इस दौरान फ्यूशिया से डिजाइनर आकांक्षा भल्ला, ब्रांड शिवायु और हेडमेन सलोन से एक्सपर्ट लुक लॉन्च में शामिल हुए और मॉडल्स के साथ अपने-अपने कलेक्शन व मेकअप की झलक पेश की. आकांक्षा ने बताया कि साड़ियों पर विशेष काम करते हुए नायाब कलेक्शन तैयार किया गया है, जिसकी झलक पेश की गई और पूरा सिक्वेंस व कलेक्शन शो में शाेकेस किया जाएगा. वहीं शिवायु ने बताया कि हम इस शो से काफी समय से जुड़े हुए हैं और 2025 के लिए विशेष कलेक्शन तैयार किया है, जिसे रैंप पर उतारा जाएगा. वहीं जेडी माहेश्वरी, राकेश राठी, रणवीर चौधरी, अजीत सोनी, पीएन डूडी, अनिल भट्टर और अंकुर जैन ने भी लुक लॉन्च में शामिल होकर शो की जानकारी दी. शो फाउंडर-डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि 11, 12 और 13 जुलाई को शानदार फैशन शो मानसरोवर स्थित अलंकारा होटल्स एंड रिसोर्ट में आयोजित किया जाएगा. इस बार का शो पहले से कहीं ज्यादा भव्य और बड़े पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है.
रैंप पर दिखेगा 80 मॉडल्स का जलवा:
गौड़ ने बताया कि तीन दिवसीय फैशन शो में 80 मेल और फीमेल मॉडल्स रैंप पर अपने स्टाइल और एटीट्यूड का जलवा बिखेरेंगे. इनमें राजस्थान के साथ-साथ देश के अलग-अलग हिस्सों से चुने गए प्रोफेशनल मॉडल्स होंगे. वहीं खास बात यह होगी कि रैंप पर 8 सेलिब्रिटी शो स्टॉपर्स होंगे, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगे.
ये सेलिब्रिटी होंगे रैंप पर:
एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर, शैफाली बग्गा, रागिनी दिवेदी, रिवा अरोरा, मरयम जगीरा, ईशा शाह, मिताली नाग आदि सेलिब्रिटीज जयपुर आएंगे और जयपुर कॉट्योर शो का हिस्सा बनेंगे.
फैशन डिजाइनर्स और मेकअप आर्टिस्ट्स ने दिखाई झलक:
लुक लॉन्च के दौरान तीन प्रमुख फैशन डिजाइनर्स ने अपने कलेक्शन से कुछ आउटफिट्स प्रदर्शित किए, जो शो में शामिल होने वाले हैं. इनके डिजाइनों में पारंपरिक और वेस्टर्न फैशन का फ्यूजन देखने को मिला. साथ ही मेकअप एक्सपर्ट ने भी मॉडल्स पर डेमो के जरिए ट्रेंडिंग लुक्स की झलक पेश की.
जयपुर में फैशन को मिलेगी नई उड़ान:
गौरव गौड़ ने कहा कि जयपुर अब केवल टूरिज्म और कल्चर तक सीमित नहीं रहा, बल्कि फैशन इंडस्ट्री में अलग मुकाम बना रहा है. जयपुर कॉट्योर शो जैसे आयोजन शहर के उभरते फैशन टैलेंट को मंच देते हैं.
आयोजकों के अनुसार शो ना सिर्फ मॉडल्स और डिजाइनर्स के लिए, बल्कि मेकअप आर्टिस्ट्स, फोटोग्राफर्स और फैशन एंथुजियास्ट्स के लिए अवसर होगा.