मेडिटेशन एक्सपोर्ट निर्मला सेवानी ने दिए टॉप फाइनलिस्ट को टिप्स 

वेलकम सेरेमनी से हुआ रूपगढ़ पैलेस में मिस राजस्थान फिनाले वीक का शुभारंभ

मेडिटेशन एक्सपोर्ट निर्मला सेवानी ने दिए टॉप फाइनलिस्ट को टिप्स 

Ananya soch

अनन्य सोच। फ्यूजन ग्रुप द्वारा व रूपगढ़ पैलेस के सहयोग से आयोजित ब्यूटी पेजेंट मिस राजस्थान के फिनाले वीक की शुरुआत हुई. मेडिटेशन एक्सपर्ट निर्मला सेवानी ने पहले दिन के आयोजन में फाइनलिस्ट को मेडिटेशन करवाके मेडिटेशन की जानकारी दें साथ ही मन को कैसे और किस प्रकार से शांत रखा जाए पर वर्कशॉप का आयोजन हुआ. निर्मला सेवानी ने बताया पिछले 9 वर्षों से वह मिस राजस्थान के साथ गर्ल्स को मेंटर के रूप में ग्रूम कर रही हैं व मेडिटेशन की शक्ति से अवगत करा रही हैं. किसी भी प्रकार के डिप्रेशन व एंजायटी में अगर आ जाए तो उस विषम परिस्थिति से किस तरीके से निकला जा सकता है. इन्हीं सब चीजों के मंतव्य पर निर्मला सेवानी गर्ल्स को मोटिवेट करती रही हैं. आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया कि मिस राजस्थान का यह 27 वे संस्करण के आयोजन की फिनाले वीक की शुरुवात हो गईं हैं 7 डेज की ग्रूमिंग में नेशनल व इंटरनेशनल लेवल के एक्सपर्ट अलग-अलग ग्रूमिंग सेशंस के द्वारा मिस राजस्थान की फाइनलिस्ट को ग्रूम करेगे. साथ ही न्यूट्रीशन है जरूरी सेशन में डी टी कीर्ति जैन ने फिट रहने के मंत्र दिए. मेकअप और मेकओवर सेशन में दीवा और डेबोनियर की डायरेक्टर मीनाक्षी सोलंकी ने हाउ टू प्रेजेंट योरसेल्फ सेशन में कब कहां कैसे प्रेजेंट होना चाहिए पर गर्ल्स को टिप्स दिए. आयोजक योगेश मिश्रा ने वह निमिषा मिश्रा ने बताया मिस राजस्थान में 1 महीने की ग्रूमिंग ट्रेनिंग दी जाती है फिनाले वीक में सभी गर्ल्स जयपुर आकर रहती हैं और 9 दिन की एक्टिविटी में इनकी ग्रूमिंग, ट्रेनिंग, सेशन व सबटाइटल इवेंट्स का आयोजन किया जा रहा हैं. ग्रैंड फिनाले बी.एम बिरला ऑडिटोरियम में 13 जुलाई को आयोजित होगा । निवारा कॉलेज ऑफ डिजाइनिंग के स्टूडेंट्स के डिजाइंस फिनाले ओपनिंग एक्ट में शोकेस करेंगे. जयपुर के फेमस डिज़ाइनर ड्रेसज़िला की माधुरी चेतवानी फिनाले में टॉप 14 व टॉप 7 मैं अपने डिजाइन शोकेस करेंगे साथ ही उन्हें के डिजाइंस पहना के मिस राजस्थान 2025 का ऑफिशल अनाउंसमेंट किया जाएगा. वेलकम सेरेमनी में जनरल मैनेजर रूपगढ़ पैलेस रवि शर्मा ने टॉप 28 कंटेंस्टेंट्स का स्वागत किया.