Ananya soch: Rajasthan High Court
अनन्य सोच, जयपुर। Rajasthan High Court: राजस्थान हाईकोर्ट की स्थापना के प्लेटिनम जुबली वर्ष के प्रवेश करने पर हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से शनिवार को समारोह आयोजित किया जाएगा. शाम पांच बजे से सीतापुरा के जेईसीसी परिसर में आयोजित होने वाले इस समारोह में सीजेआई डीवाई चन्द्रचूड मुख्य अतिथि होंगे. वहीं समारोह में सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जज संजय किशन कौल सहित जस्टिस पंकज मित्थल, जस्टिस रवीन्द्र एस भट्ट, जस्टिस सूर्यकांत व जस्टिस बेला एम.त्रिवेदी भी शामिल होंगी. समारोह का स्वागत संबोधन हाईकोर्ट के सीजे एजी मसीह की ओर से दिया जाएगा. समारोह में हाईकोर्ट और कमर्शियल कोर्ट को पेपरलेस करने का भी शुभारंभ किया जाएगा. वहीं हाईकोर्ट का टेलीग्राम चैनल को लॉन्च करने के साथ ही हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीशों की फोटोग्राफ का भी अनावरण किया जाएगा. इस समारोह में उन न्यायाधीशों को भी बुलाया गया है, जो राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीश या सीजे रहे हैं और वर्तमान में अन्य किसी न्यायालय में पदस्थापित हैं. इसके अलावा राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीशों को भी समारोह में बुलाया गया है. गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट की स्थापना 29 अगस्त 1949 को की गई थी.