भारतीय रेलवे का 1 अक्टूबर से बदलेगा टिकट बुकिंग नियम
यात्रियों को क्या करना होगा? जो यात्री ऑनलाइन टिकट बुक करना चाहते हैं, उन्हें IRCTC वेबसाइट या ऐप पर आधार से लॉगिन और वेरिफिकेशन करना होगा. केवल वही यात्री आरक्षण खुलने के शुरुआती 15 मिनट में टिकट बुक कर पाएंगे.

Ananya soch: IRCTC NEW RULE FROM 1 OCTOBER 2025
अनन्य सोच। IRCTC New Rule: भारतीय रेलवे ने ticket booking में पारदर्शिता लाने और एजेंटों की मनमानी रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है. रेल मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, 1 अक्टूबर, 2025 से ट्रेन टिकट रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट केवल आधार वेरिफिकेशन वाले यात्री ही टिकट बुक कर सकेंगे. यह सुविधा सिर्फ IRCTC website और mobile app पर उपलब्ध होगी. आम यात्रियों को शुरुआती समय में टिकट मिलने का अधिक मौका मिलेगा और बिचौलियों की मनमानी पर रोक लगेगी. अब एजेंट और दलाल शुरुआती समय में टिकट बुक नहीं कर पाएंगे, जिससे टिकट सबसे पहले असली यात्रियों तक पहुंचेगा. अभी तक यह प्रतिबंध केवल तत्काल टिकट बुकिंग पर लागू था, लेकिन अब इसे सामान्य आरक्षण पर भी लागू किया जा रहा है. इससे टिकटों की ब्लॉकिंग और गलत बिक्री पर रोक लगेगी. यह नया नियम केवल ऑनलाइन बुकिंग पर लागू होगा. रेलवे के पीआरएस काउंटरों पर बुकिंग की प्रक्रिया पहले जैसी ही रहेगी. साथ ही, अधिकृत टिकट एजेंटों के लिए जो पहले 10 मिनट का प्रतिबंध है, उसमें भी कोई बदलाव नहीं किया गया है.