Soulful Kathak dance performance: झंकृति की भावपूर्ण कथक नृत्य प्रस्तुति
Ananya soch: Soulful Kathak dance performance
अनन्य सोच। Soulful Kathak dance performance: राजस्थान विश्वविद्यालय के संगीत विभाग द्वारा आयोजित शनिवारीय सभा में युवा कथक नृत्यांगना झंकृति जैन ने भावपूर्ण व दमदार शुद्ध कथक की प्रस्तुति देकर गुणीजन व विद्यार्थियों को तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया. झंकृति जैन राजस्थान विश्वविद्यालय से कथक नृत्य में पीएचडी कर रही हैं. वह प्रसिद्ध कथक नृत्याआचार्य डॉ शशि संखला की शिष्या हैं. उन्होंने अपने नृत्य की शुरुआत गणेश वंदना “गाइये गणपति जगवंदन” से की और उसके बाद शुद्ध कथक नृत्य में ताल तीन ताल में ठाठ, उठान, चाल, व बेदम तिहाई आदि प्रस्तुत कर अपनी दक्षता सिद्ध की. नृत्य के दौरान उनके दौरान की गई सताईस चक्कर की परन पर दर्शक अभिभूत हो गए. सभा में संगीत विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर वंदना कल्ला, प्रोफ़ेसर आरती भट्ट, सितार वादक पंडित हरिहरशरण भट्ट व अन्य गुणीजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफ़ेसर अंशु वर्मा द्वारा किया गया.