आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख 16 सितम्बर तक बढ़ी
सीबीडीटी ने दी राहत, पोर्टल रखरखाव से रहेगी असुविधा

Ananya soch: Date for filing income tax returns extended to 16 September
अनन्य सोच। income tax returns extended date news: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes) ने करदाताओं को एक और दिन की राहत देते हुए income tax returns (ITR) दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर से बढ़ाकर 16 सितम्बर कर दी है. CBDT प्रवक्ता एवं आयकर आयुक्त वी. राजिथा द्वारा जारी सूचना के अनुसार एसेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए यह समय सीमा अब 16 सितम्बर की रात 12 बजे तक मान्य होगी. गौरतलब है कि मूल अंतिम तिथि 31 जुलाई थी, जिसे पहले 15 सितम्बर तक बढ़ाया गया था.
ढाई घंटे पोर्टल बंद रहेगा
विभाग ने स्पष्ट किया है कि 16 सितम्बर को रात 12 बजे से सुबह 2:30 बजे तक पोर्टल रखरखाव के कारण ई-फाइलिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. इस दौरान तकनीकी अपडेट और सुधार कार्य किए जाएंगे.
15 सितम्बर को दिखी भारी परेशानी
निर्धारित अंतिम तिथि 15 सितम्बर को करदाताओं और टैक्स प्रोफेशनल्स को पूरे दिन तकनीकी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया पर कई उपयोगकर्ताओं ने शिकायत की कि पोर्टल धीमा चल रहा है, लॉगिन नहीं हो रहा, वार्षिक सूचना विवरण और कर सूचना सारांश डाउनलोड करने में दिक्कतें आईं, साथ ही कर भुगतान भी प्रभावित हुआ.
देर से दाखिल करने पर लगेगी पेनल्टी
आयकर विभाग ने सलाह दी है कि करदाता पोर्टल पर सुबह या कम ट्रैफिक के समय लॉगिन करें, ताकि तकनीकी समस्या से बचा जा सके। यदि कोई करदाता 16 सितम्बर की इस बढ़ी हुई समय सीमा में भी रिटर्न दाखिल नहीं कर पाता है, तो उसे 1,000 से 5,000 रुपए तक की पेनल्टी और बकाया कर राशि पर प्रतिमाह 1% ब्याज देना होगा.