राजस्थान में 222 RAS अफसरों का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

Ananya soch: Major administrative reshuffle of 222 RAS officers in Rajasthan
अनन्य सोच। RAS officers transfer news: सोमवार को राज्य सरकार ने प्रशासनिक ढांचे को मजबूत बनाने के उद्देश्य से बड़ा कदम उठाते हुए राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 222 अफसरों के तबादले किए हैं. इस फेरबदल में विभिन्न विभागों में अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली गईं, वहीं जिला स्तर पर भी व्यापक बदलाव देखने को मिले. लंबे समय से एपीओ चल रहे कई अफसरों को भी महत्वपूर्ण पदों पर नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. सरकार का मानना है कि इस कदम से कार्यप्रणाली में तेजी आएगी और प्रशासनिक कार्यों में और अधिक पारदर्शिता व दक्षता सुनिश्चित होगी. यह फेरबदल प्रदेशभर में शासन की प्राथमिकताओं और विकास कार्यों को गति देने के लिए अहम माना जा रहा है.