मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया त्रिवेणी नगर आरओबी-गुर्जर की थड़ी एलिवेटेड रोड का शिलान्यास
एलिवेटेड रोड से मिलेगा यातायात दबाव से निजात, आवागमन होगा और अधिक सुगम

Ananya soch: Chief Minister Bhajan Lal Sharma laid the foundation stone of Triveni Nagar ROB-Gurjar Ki Thadi elevated road
अनन्य सोच। Triveni Nagar ROB-Gurjar Ki Thadi elevated road news: Chief Minister Bhajan Lal Sharma ने सोमवार को जयपुर में Triveni Nagar ROB-Gurjar Ki Thadi तक बनने वाले elevated road का त्रिवेणी नगर चौराहे पर विधिवत मंत्रोच्चार के साथ शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने परियोजना के मॉडल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
यातायात दबाव से मिलेगी राहत
इस four lane elevated road के निर्माण से गोपालपुरा बाईपास पर यातायात दबाव में भारी कमीबनाएगा. परियोजना के पूर्ण होने पर 10बी, न्यू सांगानेर रोड, रिद्धि-सिद्धि, गुर्जर की थड़ी और आसपास के क्षेत्रों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी. साथ ही, यह एलिवेटेड रोड मानसरोवर, अजमेर रोड और मालवीय नगर तक आवागमन को और अधिक सुगम बनाएगा.
218 करोड़ रुपये की लागत से 2160 मीटर लंबा एलिवेटेड रोड
लगभग 218 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस 2160 मीटर लंबे और 17.20 मीटर चौड़े एलिवेटेड रोड में 88 पिलर्स होंगे. परियोजना के तहत महेश नगर जंक्शन पर 20 मीटर लंबाई का अंडरपास भी निर्मित किया जाएगा. दोनों तरफ 10.5-10.5 मीटर चौड़ी सर्विस रोड, 1.5 मीटर यूटिलिटी सर्विस, 2-2 मीटर फुटपाथ और ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण भी किया जाएगा.
सांगानेर क्षेत्र को मिली बड़ी सौगात
मुख्यमंत्री ने सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 529 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया. उन्होंने कहा कि सांगानेर जयपुर ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान का औद्योगिक और सांस्कृतिक केंद्र है। सरकार की प्राथमिकता है कि सांगानेर को विकास की मुख्यधारा में तेजी से आगे बढ़ाया जाए, ताकि यह क्षेत्र “विकसित राजस्थान” के संकल्प में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके.
700 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सांगानेर को लगभग 700 करोड़ रुपये की विकास सौगात दी जा रही है. इनमें से 529 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया गया, वहीं सांगानेर स्टेडियम में 171 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की नींव रखी गई. विद्युत, सड़क, शिक्षा और नगरीय विकास जैसे क्षेत्रों में व्यापक सुधार के कार्य किए जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान की प्रगति
मुख्यमंत्री ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार राजस्थान को देश का अग्रणी प्रदेश बनाने के लिए संकल्पित है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर शुरू हुआ सेवा पखवाड़ा आज जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने का माध्यम बन रहा है. मुख्यमंत्री ने ग्रामीण और शहरी सेवा शिविरों में अधिक से अधिक भागीदारी का आह्वान किया और कहा कि अंत्योदय की भावना को मूर्त रूप देने के लिए आमजन को इन शिविरों से जुड़ना चाहिए.
उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी
उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता मानकर कार्य कर रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जीएसटी में किए गए बदलावों को जनता के लिए राहतकारी बताया और कहा कि हमारी सरकार प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है.
इस अवसर पर नगरीय एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा, सांसद घनश्याम तिवाड़ी, विधायक कैलाश वर्मा, जयपुर नगर निगम ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर, उपमहापौर पुनीत कर्णावट सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण मौजूद रहे.
आमजन से जुड़ाव और सामाजिक कार्य
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए सामग्री वितरण, दिव्यांगजनों को स्कूटी भेंट तथा एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पहले आमजन ने जगह-जगह मुख्यमंत्री का स्वागत किया और माल्यार्पण कर अभिनंदन किया.
विकास की नई ऊंचाइयों की ओर राजस्थान
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश की सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में संतुलित विकास हमारी सरकार का मुख्य ध्येय है. सांगानेर क्षेत्र में यूनिटी मॉल, जयपुर मेट्रो विस्तार, सांगानेर फ्लाईओवर से चौरड़िया पेट्रोल पंप तक एलीवेटेड रोड निर्माण (Unity Mall in Sanganer area, Jaipur Metro extension, construction of elevated road from Sanganer flyover to Chourdia petrol pump) जैसे कार्य प्रदेश के विकास की गवाही दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने और समग्र विकास की नई ऊंचाइयां छूने की दिशा में सरकार ठोस संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है.