युवा कलाकारों ने कैनवास पर उकेरा विकसित भारत का सपना

Ananya soch
अनन्य सोच। Ministry of Culture, Government of India and Government of Rajasthan के Department of Art, Literature, Culture and Archeology के तत्वावधान में Jawahar Kala Kendra में “Cultural Creation Fortnight” अंतर्गत Painting Competition आयोजित हुई. ‘विकसित भारत के रंग, कला के संग’ थीम पर हुई इस प्रतियोगिता में करीब 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मनशिका सिंह चौहान (Rajasthan School of Arts), द्वितीय सौरभ यादव (Rajasthan University) तथा तृतीय अंजलि रॉय (Kanodia PG Women's College) ने प्राप्त किया. प्रतिभागियों ने Vande Bharat, AI, Solar Energy, Women Empowerment and Moon पर भारत की ऐतिहासिक लैंडिंग जैसे विषयों को चित्रों में जीवंत किया. आयोजन ने युवा पीढ़ी में रचनात्मकता और देशभक्ति का संदेश दिया.