सुर संगम की ओर से सुरों का दो दिवसीय महा मुकाबला 1 अक्टूबर से

सुर संगम की ओर से सुरों का दो दिवसीय महा मुकाबला 1 अक्टूबर से

Ananya soch

अनन्य सोच।  सुर संगम संस्थान के 36वें राष्ट्रीय युवा संगीत समारोह के तहत सुरों का अखिल भारतीय मुकाबला  1 और 2 अक्टूबर को जवाहर कला केंद्र में आयोजित किया जाएगा जबकि समापन पर "अवार्ड सैरेमनी" 2 अक्टूबर को ही शाम 5.30 बजे से होटल ताज आमेर में आयोजित की जाएगी. समारोह जवाहर कला केन्द्र की सहभागिता में कला एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से आयोजित होगा. सुर संगम के अध्यक्ष के.सी. मालू और महासचिव मुकेश अग्रवाल ने बताया कि समारोह में दस राज्यों के 40 से अधिक प्रतिभागी हुनर दिखाएंगे. 

राजस्थान धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत इसका उद्घाटन 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे जवाहर कला केंद्र में करेंगे. इसी दिन शाम 6.30 बजे से ग़ज़ल की विशेष संध्या आयोजित की जाएगी. इस मौके पर मुंबई की प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक जोड़ी समीर पंडित और नीहरा पंडित प्रस्तुति देंगे. 

2 अक्टूबर को सुबह 10.00 बजे शुरु होने वाले सुरों के महामुकाबले का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी करेंगे. इसी दिन शाम 5.30 बजे होटल ताज आमेर में आयोजित "अवार्ड सैरेमनी" के मुख्य अतिथि नगरीय विकास विभाग के राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा मुख्य अतिथि, पद्मभूषण पंडित विश्व मोहन भट्ट और बॉलीवुड संगीतकार दीपक पंडित विशिष्ट अतिथि होंगे. 

 चयनित प्रतिभाओं को दिए जाएंगे पुरस्कार

सिरमौर मुकाबलों के बाद चयनित प्रतिभाओं को लाखों रुपए के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे. मुकाबलों में अव्वल रहने वाली एक प्रतिभा को  एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा प्रतियोगिता की चारों श्रेणीयों में प्रथम रहने वाली चार प्रतिभाओं को 50-50 हजार के  रतन धन अवॉर्ड निर्मल तारा सेठिया की ओर से तथा इन्हीं चार श्रेणीयों में द्वितीय रहने वाली चार प्रतिभाओं को 10-10 हज़ार के पुरस्कार गणेश राणा पूर्णिमा हैंडीक्राफ्ट की ओर से दिए जाएंगे.