art exhibition ‘Blooming Thar’: आर्ट एग्जीबिशन ‘ब्लूमिंग थार’ में सजेगी प्रदेश के कई नामी कलाकारों की कलाकृतियां

art exhibition ‘Blooming Thar’: राम जायसवाल, शैल चोयल, विद्यासागर उपाध्याय, लक्ष्मण व्यास सहित 32 नामी चित्रकारों की पेन्टिंग्स में दिखेंगे कला के कई रंग

art exhibition ‘Blooming Thar’: आर्ट एग्जीबिशन ‘ब्लूमिंग थार’ में सजेगी प्रदेश के कई नामी कलाकारों की कलाकृतियां

Ananya soch: art exhibition ‘Blooming Thar’

अनन्य सोच। art exhibition ‘Blooming Thar’: शहर का कला फलक पर 15 मार्च 14 जून तक से राजस्थान के अनेक नामी युवा और वरिष्ठ कलाकारों की कलाकृतियों से रोशन रहेगा।

लगभग 90 दिन के रंगों के इस कारवां में समकालीन कला केेे 32 चितेरों की 200 कलाकृतियां अलग अलग अंदाज में कलाप्रेमियों आकर्षित करेंगी.


 
प्रदेश केे नामी कलाकार राम जायसवाल, शैल चोयल, विद्यासागर उपाध्याय, लक्ष्मण व्यास, अशोक हाजरा, अब्बास बाटलीवाल, मीनू श्रीवास्तव, डॉ. नाथू लाल वर्मा, शब्बीर हसन काजी, धर्मेन्द्र राठौड़, मनीष शर्मा और विनय शर्मा सहित इसमें शिरकत करने वाले सभी 32 कलाकार ऐसे हैं जिन्होंने अपनी अपनी मौलिक शैली से देशभर में खासी पहचान कायम की है.

राजस्थान के रंगों का यह उत्सव निर्माण नगर स्थित जयपुर सैंटर ऑफ कल्चर एंड आर्ट्स की ओर से आयोजित किया जाएगा.

उत्सव के संयोजक मोनिका शारदा और डॉ. तरूण शारदा ने बताया कि चूंकि रंगों और रूपाकारों केे इस उत्सव में राजस्थान के कलाकारों की कला प्रदर्शित की जाएगी इसलिए उन्होंने इसे ‘ब्लूमिंग थार: ए वीजुअल जर्नी ऑफ राजस्थान’ नाम दिया है.