एक नाट्य निर्देशक के नाटक तैयार करवाने मे आई बाधाओ को रोचक अंदाज़ से दर्शाया जायेगा
Ananya soch
अनन्य सोच। रस रंग मंच संस्था द्वारा रवींद्र मंच पर इस शनिवार शाम 7 बजे से हास्य नाटक "पर्दा उठने से पहले" का मंचन होगा. इस मौके पर इसमें अभिनय करने वाले कलाकारों की रिहर्सल मंच पर चल रही है. इस रिहर्सल में दस से अधिक नवांगतुक कलाकारों को थियटर एक्सपर्ट अभिनय के गुर सिखा रहे है.
नाटक का लेखन राजेंद्र कुमार शर्मा व नाट्य रूपांतरण व निर्देशन हिमांशु झांकल ने किया है.
कार्यक्रम संयोजन मुकेश वर्मा और प्रबंधन जीतेंद्र सिंह नरुका करेंगे. झांकल् ने बताया कि नाटक में एक नाट्य निर्देशक के नाटक तैयार करवाने मे आई बाधाओ को रोचक अंदाज़ से दर्शाया जायेगा.