डॉ चंदेल भारतीय किसान संघ को देंगे मजबूती
Ananya soch: Indian Farmers Union meeting
अनन्य सोच। हाल ही में हुई Indian Farmers Union की जयपुर प्रान्त कार्यकारिणी की बैठक में डॉ. लोकेश कुमार चंदेल को सह प्रान्त प्रचार प्रमुख के साथ ही दौसा जिले का प्रभारी नियुक्त किया है. बैठक में अध्यक्ष कालूराम बांगडा, प्रांत महामंत्री डॉ सांवरमल सोलेट भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि.डॉ. चंदेल Rashtriya Swayamsevak Sangh (RRS), All India Students Council (ABVP) और Indian Farmers Union से लंबे समय से सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं. संगठन में उनके अनुभव और सक्रिय योगदान को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.
डॉ. चंदेल का पारिवारिक पृष्ठभूमि भी राष्ट्रीय आंदोलनों से जुडी रही है. उनके दादाजी मूलचंद चंदेल स्वतंत्रता संग्राम के सिपाही रहे थे. बैठक में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संगठन की आगामी योजनाओं पर चर्चा की और किसानों के कल्याण के लिए ठोस कदम उठाने की रूपरेखा तैयार की. डॉ. चंदेल ने कहा कि वह किसानों की समस्याओं को प्रभावी ढंग से मीडिया के सामने उठाने और समाधान सुनिश्चित करने के लिए समर्पित रहेंगे.