Heritage Photography: म्हारो रियलमी राजस्थान में हुई 125 से ज्यादा फोटोग्राफर्स की 160 तस्वीरें मोबाईल से
Rajasthan Photo Festival: 160 photos of more than 125 photographers were taken from mobiles in Realme Rajasthan. म्हारो रियालमी राजस्थान और राजस्थान फोटो फेस्टिवल की सहभागिता में 2 दिवसीय मोबाइल फोटोग्राफी प्रदर्शनी

Ananya soch: Heritage Photography
अनन्य सोच, जयपुर, म्हारो रियालमी राजस्थान (Realme Rajasthan) और राजस्थान फोटो फेस्टिवल (Rajasthan Photo Festival) के तहत जवाहर कला केंद्र में मोबाइल से खींची गई तस्वीरे प्रद्शित हुई. 14 और 15 अक्टूबर तक 2 दिवसीय आयोजन जवाहर कला केंद्र में किया जा रहा है। उदघाटन चीफ कमिश्नर महेन्द्र रंगा आईआरएस जी एस टी एक्सेस और टीटू प्रिंट के डायरेक्टर टीटू तनवानी ने किया, जिसमें 125 से अधिक फोटोग्राफर ने भाग लिया है और 160 से अधिक तस्वीरे डिस्प्ले की गयी हैं। जिसमें राजस्थान से बीकानेर,उदयपुर,के फोटोग्राफर भाग लिया।
ये सभी तस्वीरे मोबाइल से खींची गई हे इस तरह की फोटो एग्जीबिशन पहली बार हे। जब मोबाइल के जरिए तीन जिलों की विरासत दिखाई गई है. इनमे राजस्थान के रामपुरिया हवेलियां, किले, गणगौर घाट,मंदिर, शहर की गलियां हवामहल, अलबर्ट हॉल, गलता और भी कई हेरिटेज को दर्शाया गया है. फोटोग्राफी प्रदर्शनी में राजस्थान की जानी-मानी हस्तियों ने भी भाग लिया.
टीटू तनवानी ने बताया कि ये ऐसी फोटोग्राफी एग्जिबिशन है, जिसमें सिर्फ विरासत को दिखाया गया है.
इसमें राजस्थान के पर्यटन को प्रमोट किया गया है. इस कॉन्टेस्ट में बेस्ट फोटोग्राफर को प्राइज दिए जायेंगे.
एग्जीबिशन के संरक्षक रेणुका कुमावत ने बताया इसमें राजस्थान खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिलेगी,यह एक ऐसा मंच है जहां सभी प्रकार की फोटोग्राफी थीम और हर क्षेत्र से सम्बंधित फोटोग्राफर जैसे फोटोजर्नलिस्ट,फैशन फोटोग्राफर,वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर और स्ट्रीट्स फोटोग्राफरस को एक साथ लाया गया है, जिसमे इनकी ओर से खिंची गई तस्वीरों को लोग देख सकेंगे.