सामूहिक कला प्रदर्शनी शुरू
प्रदर्शनी 17 मार्च तक 11 से 7 बजे तक चलेगी
अनन्य सोच, जयपुर। झालाना स्थित राजस्थान ललित कला अकादमी में बुधवार इंटरनेशनल वुमेन डे पर सामूहिक कला प्रदर्शनी शुरू हुई जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि (राज्यमंत्री) विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु कल्याण बोर्ड की प्रेसिडेंट उर्मिला योगी और विशिष्ट अतिथि जयपुर हेरिटिज की मेअर मुनेश गुर्जर ने किया। अकादमी अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास ने बताया कि महिला दिवस पर महिला कलाकारों के लिए अकादमी का एक प्रयास है जिसमें राजस्थान राज्य की सभी महिला कलाकारों को आमंत्रित किया हैं। इस प्रदर्शनी की क्युरेटर अदिति अग्रवाल ने बताया की इसमें 15 महिला कलाकारों द्वारा चित्र और स्कल्प्चर प्रदर्शित किए जाएँगे। उन्होंने बताया कि जयपुर, बीकानेर और अलग अलग शहरों की महिला कलाकार भाग ले रही है, जिसमें लगभग 40 चित्र और स्कल्प्चर लगाए जाएँगे।
-प्रदर्शनी में भाग लेने वालवाले कलाकार
प्रदर्शनी में भाग लेने वाली कलाकारों के नाम हैं। मेघना शर्मा, मेघना दास, मोनिका देवी, मोनिका पारीक, श्वेता नैना,संगीता सिंह, आयुषी सोनी, सुरभि शुभम, प्रिया मारू, फ़राह, ज्योत्सना शुक्ला, सुनीता मीना, श्रेया पटोदिया, निकिता वर्मा, मानसी शर्मा। इस प्रदर्शनी में पेंटिंग, स्कल्पचर, डिजिटल पेंटिंग प्रदर्शित की हैं। ज्योत्सना ने अपने चित्रों में पुरंजन जन्म और मृत्यु के बीच का जो समय होता है उसे दर्शाया हैं। बीकानेर की आर्टिस्ट फ़राह ने बताया कि उन्होंने अपनी पेंटिंग में बीकानेर की पुरानी उस्ता कला के मोटिफ़्स का इस्तेमाल करके नारी के अलग अलग अवतार दिखाये हैं। चित्रकार श्रेया पटोदिया ने बताया कि उनकी खजुराहो की यात्रा के दौरान वहाँ कि मूर्तियों से प्रेरणा लेके चित्र बनाये हैं। यह प्रदर्शनी 17 मार्च तक चलेगी जिसका समय 11 से 7 बजे तक होगा।