राजस्थान यूनिवर्सिटी में मंगलवार से आयोजित होगा नेशनल पेन्टिंग कैंप
ललित कला अकादमी, नई दिल्ली और आर.यू. का डिपार्टमेंट ऑफ वीजुअल आर्ट मिलकर आयोजित करेगा 6 दिवसीय नेशनल पेन्टिंग कैंप* जयपुर सहित दिल्ली, तेलंगाना, उड़ीसा और कोलकाता के 15 वरिष्ठ और युवा कलाकार छह दिन तक आर.यू. परिसर में रहकर करेंगे कला की सतरंगी अभिव्यक्ति
अनन्य सोच, जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ विजुअल आर्ट और ललित कला अकादमी, नई दिल्ली मिलकर जयपुर में छह दिवसीय नेशनल पेन्टिंग कैंप आयोजित करने जा रहे हैं। यह पहला मौका है जब फैकल्टी ऑफ फाइन आर्ट डिपार्टमेंट की ओर से चित्रकला का इतना व्यापक आयोजन किया जा रहा है जिसमें जयपुर सहित दिल्ली, तेलंगाना, उड़ीसा और कोलकाता के 15 वरिष्ठ और युवा कलाकार यहां छह दिन रहकर अपनी सतरंगी कलात्मक अभिव्यक्ति को कैनवास पर जीवंत करेंगे।
फैकल्टी ऑफ फाइन आर्ट की डीन अंजलिका शर्मा और वीजुअल आर्ट डिपार्टमेंट के विभागध्यक्ष रजत पंडेल ने शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि ये अनूठा कला शिविर 14 से 19 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान देश भर से आए 15 कलाकार फाईन आर्ट परिसर में सुबह से शाम तक कैनवास पर अपनी अपनी अभिव्यक्ति को मूर्त रूप देंगे।
शिविर का उद्घाटन मंगलवार 14 मार्च को सुबह 11.30 बजे किया जाएगा। राजस्थान विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर राजीव जैन और केन्द्रीय ललित कला अकादमी के सचिव रामकृष्ण वेदाला मुख्य अतिथि होंगे तथा प्रदेश के जाने-माने कलाकार, डिजाइनर और शिक्षाविद् प्रो. चिन्मय मेहता विशिष्ट अतिथि होंगे।
-आर्ट कैंप में ये कलाकार लेंगे भाग
आर्ट कैंप के कन्विनर थॉमस जॉन कोवूरकोवूर, कोऑर्डिनेटर सुमित सेन और मीडिया कोर्डिनेटर कमलेश व्यास ने बताया कि इस कैंप में लखनउ रासबिहारी साहा और उमेन्द्र प्रताप सिंह, दिल्ली के दिनेश कुमार राम और तीर्थंकर बिस्वास, तेलंगाना के एस. विजय कुमार, उड़ीसा के गिरीश चंद बेहरा, गवर्नमेंट आर्ट कॉलेज, कोलकता के पूर्व प्रधानाचार्य तथा ललित कला एकादमी, कोलकता के पूर्व सचिव मनोज सरकार, जयपुर के सुमित सेन, शुभांकर बिस्वास, जयंत गुप्ता, निधि पालीवाल, भीमांशु पंडेल, नेहल वर्मा, मेघा हर्षा और संदीप कुमार मेघवाल कलाकार के रूप में भाग लेंगे।