रविवार को आयोजित होगा ‘मन तड़पत हरि दर्शन को आज कार्यक्रम
Ananya soch
अनन्य सोच। शहर के सुर ग्रुप की ओर से रविवार 29 दिसंबर को सुपरहिट फिल्मी गीतों का कार्यक्रम ‘मन तड़पत हरि दर्शन को आज’ कार्यक्रम शाम 6.00 बजे से पिंकसिटी प्रेस क्लब के ऑडिटोरियम में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम के संयोजक जयपुर के सारेगामा फेम और जयपुर रत्न अवार्डी लियाकत अली हैं. लियाकत इस कार्यक्रम में अपनी आवाज का जादू भी बिखेरेंगे.
लियाकत ने बताया कि कार्यक्रम में उनके अलावा संजय शर्मा, सी.पी. गुलाटी, राजीव माथुर, सूबे सिंह योगी, मुजीब अब्दुल्ला, मुनव्वर अली,मुक्ता चड्ढा, प्रिया शर्मा, बेला माथुर, ममता छाबड़ा, रवीना प्रतीक और प्रतीक श्रीवास्तव मोहम्मद रफी की आवाज़ में फिल्म स्टार राजेश खन्ना, दिलीप कुमार, धर्मेन्द्र और राज कपूर पर फिल्माए गए कई एकल और युगल प्रस्तुत करेंगे.