musical night event: म्यूजिकल नाईट में 30 सिंगर्स ने दी शानदार परफॉरमेंस

musical night event: म्यूजिकल नाईट में 30 सिंगर्स ने दी शानदार परफॉरमेंस

Ananya soch: 30 singers gave a wonderful performance in the musical night

अनन्य सोच। musical night event: म्यूजिक मैट्स म्यूजिकल क्लब की ओर से वैशाली नगर प्रिंस रोड स्थित लार्ड पेट्रिक्स कैफ़े मे एक भव्य म्यूजिकल नाईट का आयोजन किया गया. आयोजक आर.के. सोनी, पंकज लीला और कंचन पारीक ने बताया कि इस musical night event में शहर के करीब 30 सिंगर्स ने अपनी शानदार परफॉरमेंस दी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के डायरेक्टर पवन टांक रहे. टांक ने सिंगर्स की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे कलाकारों को सम्मान देना एवं मंच उपलब्ध कराना किसी पुनीत कार्य से कम नहीं है. मिस इंडिया ग्लैम 2024 सौम्या गुप्ता ने मंच पर आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी. आयोजकों ने सभी मेहमानो का स्वागत कर सभी को सम्मानित किया. कार्यक्रम में सिंगर गर्वित ने अपनी सुरीली आवाज़ में प्रस्तुति दी. 

ये सॉन्ग्स रहे आकर्षण के केंद्र

साथिरे साथिरे मरके भी तुझको चाहेगा दिल.., तुझे ही बेचैनियों में पायेगा दिल.., मेरे गेसुओं के साए में तेरी राहतों की ख़ुश्बू है.. तेरे बग़ैर क्या जीना मेरे रोम रोम में तू है... मेरी चूडियों की खन खन से तेरी सदाएँ आती हैं.., ये दूरियाँ हमेशा ही नज़दीक हमको लाती हैं.. ओ पिया ... मेरे ढोलना सुन मेरे प्यार की धुन..जैसे सॉन्ग्स ने  सभी की वाहवाही लूटी.