जयपुर शहर के 233 परीक्षा केन्द्रों पर 27 व 28 फरवरी को 3 पारियों में होगी रीट परीक्षा

जयपुर शहर के 233 परीक्षा केन्द्रों पर 27 व 28 फरवरी को 3 पारियों में होगी रीट परीक्षा

Ananya soch: REET exam will be held in 3 shifts on 27th and 28th February at 233 examination centers in Jaipur city

अनन्य सोच। reet-2024 exam: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित रीट-2024 (REET exam date) का जयपुर शहर के 233 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजन होगा. यह परीक्षा 27 फरवरी एवं 28 फरवरी को 3 पारी में आयोजित होगी जिसके लिए कुल 2 लाख 70 हजार 18 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. 

(REET exam latest news) जिला परीक्षा संचालन समिति के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) गोपाल सिंह शेखावत ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 116 में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. नियंत्रण कक्ष 25 फरवरी प्रातः 6 बजे से 28 फरवरी को परीक्षा समाप्ति पश्चात परीक्षा सामग्री जिले से रीट कार्यालय अजमेर के लिए रवाना होने तक निरंतर चालू रहेगा. उपखण्ड अधिकारी जयपुर (प्रथम) श्री राजेश जाखड़ (मोबाइल नंबर- 9414674073) को नियंत्रण कक्ष प्रभारी नियुक्त किया गया है. 

 शेखावत ने बताया कि जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों के  (REET exam latest updates) नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2209910 एवं 0141-2209908 रहेगा. उक्त नियंत्रण कक्ष पर जयपुर में स्थापित किये गए परीक्षा केन्द्रों से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाएंगी एवं जयपुर स्थित परीक्षा केंद्रों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, रोडवेज, जेसीटीसीएल, शिक्षा, चिकित्सा, नागरिक सुरक्षा एवं विद्युत विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों व एजेन्सियों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है. 

उन्होंने बताया कि गुरुवार, 27 फरवरी को प्रथम पारी (प्रातः 10 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक) में लेवल प्रथम (कक्षा 1 से 5) की परीक्षा आयोजित होगी जिसमें 87 हजार 413 उम्मीदवार पंजीकृत हैं. द्वितीय पारी में (दोपहर 3 बजे से सांय 5ः30 बजे तक) लेवल प्रथम (कक्षा 1 से 5) की परीक्षा का आयोजन होगा जिसमें 91 हजार 537 उम्मीदवार पंजीकृत हैं. वहीं, शुक्रवार 28 फरवरी को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक लेवल द्वितीय (कक्षा 6 से 8) की परीक्षा आयोजित होगी जिसमें 91 हजार 68 उम्मीदवार पंजीकृत हैं.