तीन दिवसीय फेस्ट ओनिरोस 2025 में ऊर्जा व नवाचार का संयोजन

तीन दिवसीय फेस्ट ओनिरोस 2025 में ऊर्जा व नवाचार का संयोजन

Ananya soch: Energy and innovation combine in the three-day fest 'Oniros 2025'

अनन्य सोच। three-day fest 'Oniros 2025': मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर (एमयूजे) (Manipal University Jaipur) में तीन दिवसीय एनुअल टेक्निकल—कल्चरल फेस्ट 'ओनिरोस 2025' का शानदार आयोजन किया गया. MUJ के प्रेसिडेंट डॉ. एन.एन. शर्मा; प्रो—प्रेसिडेंट डॉ. करुणाकर ए. कोटेगर; रजिस्ट्रार डॉ. अमित सोनी और डीन, डीएसडब्ल्यू डॉ. मधुरा यादव ने फैकटी मेंबर्स के साथ इस फेस्ट का उद्घाटन किया.

फेस्ट के प्रथम दिन स्टेज पर शानदार संगीतमय आयोजन हुआ. इसके बाद उच्च उर्जा वाला डेस्टिवल डांस बैटल आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. दिनभर के दौरान छोटे—बड़े 20-25 कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। रौहान मलिक की परफॉर्मेंस रात के आयोजन का मुख्य आकर्षण रही, जिसमें उन्होंने अपनी सुमधुर आवाज और 'इश्क' जैसे चार्ट-टॉपिंग हिट्स से यहां मौजूद आठ हजार से अधिक दर्शकों का दिल जीत लिया. 

फेस्ट के दूसरे दिन करीब 25 तरह की एक्टिविटीज व जोशपूर्ण प्रतियोगिताएं हुई, जिनमें स्टूडेंट्स ने बढ़—चढ़कर हिस्सा लिया. रिक्विम (बैटल ऑफ द बैंड्स) में एमयूजे के प्रमुख बैंड्स के बीच संगीत का जोरदार कॉम्पिटिशन देखने को मिला. फैशन शो (कॉसमॉस) में रैंप पर स्टूडेंट्स की क्रिएटिविटी साकार हुई. शाम को डीजे डेविक की हाई एनर्जी परफॉर्मेंस आयोजित की गई, जिससे यह फेस्ट म्यूजिकल फिएस्टा में बदल गया. इसके बाद डीजे चेष्ठा की शानदार परफॉर्मेंस हुई, जिसे कैंपस में मौजूद करीब सात हजार युवाओं ने जमकर एंजॉय किया.

फेस्ट के अंतिम दिन ग्रैंड फिनाले में अमाल मलिक की लाइव परफॉर्मेंस के साथ फेस्ट का भव्य समापन हुआ. मलिक ने अपने ब्लॉकबस्टर हिट्स से करीब नौ हजार दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. 

तीन दिवसीय 'ओनिरोस 2025' के दौरान 70 से अधिक छोटी—बड़ी एक्टिविटीज, पांच प्रमुख प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. इनमें 11 हजार से अधिक स्टूडेंट्स की भागीदारी ने इस फेस्ट को कल्चर, टैलेंट व इनोवेशन का कभी ना भूलने वाला उत्सव बना दिया. फेस्ट में जैसे-जैसे संगीत और सेलिब्रेशन की गूंज फीकी पड़ती गई, ओनिरोस अगले साल और भी शानदार वापसी का वादा करता रहा.