Jagjit Singh's ghazal sandhya: राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में सजेगी जगजीत सिंह की ग़ज़लों की संध्या

Jagjit Singh's ghazal sandhya: संजीव जैन, डॉ. देवेन्द्र सिंह हिरन, डॉ. जितेन्द्र सिंह मक्कड़, किशोर सरावगी, निकिता बंसल, सोनिया बिरला और डॉ. वर्षा तनु देंगे जगजीत की एकल और युगल ग़ज़लों की प्रस्तुति  सृजन दी स्पार्क के बैनर पर 10 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी ग़ज़लों की शाम

Jagjit Singh's ghazal sandhya: राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में सजेगी जगजीत सिंह की ग़ज़लों की संध्या

Ananya soch: Jagjit Singh's ghazal sandhya

अनन्य सोच, जयपुर। Jagjit Singh's ghazal sandhya:  ग़ज़ल सम्राट जगजीत सिंह (Jagjit Singh) बारहवीं पुण्य तिथि पर 10 अक्टूबर को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के मेन ऑडिटोरियम में शाम 6.00 बजे से ग़ज़ल संध्या का आयोजन किया जाएगा. सृजन दी स्पार्क संस्था के बैनर पर आयोजित होने वाली इस ग़ज़ल संध्या में जगजीत सिंह की गाई एकल और उनकी हमसफर चित्रा सिंह के साथ गाई युगल ग़ज़लों की प्रदेश के कई जाने माने गायक प्रस्तुति देंगे.

इन गायकों में संजीव जैन, डॉ. देवेन्द्र सिंह हिरन, डॉ. जितेन्द्र सिंह मक्कड़, किशोर सरावगी, निकिता बंसल, सोनिया बिरला और डॉ. वर्षा तनु ऐसे गायक हैं, जिन्होंने प्रदेश और देश के कई बड़े मंचों से अपनी गायन प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. डॉ. देवेन्द्र सिंह हिरन ने तो जगजीत सिंह के जीवन पर पीएचडी भी की है. यही वजह है कि इनका जगजीत सिंह के जीवन से गहरा रिश्ता है. इस ग़ज़ल संध्या का म्यूज़िक अरेंजमेंट टीम संजय माथुर और रवि टिलयानी करेंगे.